शैक्षणिक दुश्वारियों को दूर करने में विधायक रईस शेख की भूमिका की शहर भर में सराहना
आसिफ अंसारी
भिवंडी: भिवंडी पूर्व के लोकप्रिय सपा विधायक रईस शेख द्वारा भिवंडी महानगर पालिका के पूर्व क्षेत्र में विद्यालयों के सभी विद्यार्थियों को निःशुल्क नोटबुक प्रदान की गई।
इसी सिलसिले में आज स्कूल नंबर 99 में भी सभी विद्यार्थियों को कॉपियाँ वितरित की गईं। जहां पर
स्कूल समिति के अध्यक्ष जनाब रफीक ख्वाजा शेख भी उपस्थित थे।
कॉपियाँ पाकर विद्यार्थी बहुत खुश हुए। भिवंडी शहर में किसी विधायक की ओर से बीज वितरण का यह पहला अवसर है। भिवंडी शहर भाग्यशाली है कि उसे एक जानकार, जन-हितैषी, दूरदर्शी, उदार विधायक मिला है। जिन्हें यहां की जनता ने चुना है। मनपा स्कूलों के योग्य छात्रों को दी गई ये छात्रवृत्ति भिवंडी शहर के भविष्य को उज्ज्वल करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
गौरतलब है कि शांतिनगर इलाके स्थित रहमत पूरा रोड पर स्कूल नंबर 99 में डेस्क बेंच की कमी के कारण छात्र फर्श पर बैठने को मजबूर थे। जिसके लिए भिवंडी मनपा से इसकी मांग करते-करते हेडमास्टर और शिक्षक थक चुके थे। पिछले साल जब रईस शेख ने स्कूल का दौरा किया, तो उन्होंने बच्चों को फर्श पर बैठे देखा, तो उन्हें बहुत दुःख हुआ। और विधायक रईस शेख ने स्वयं छात्रों के साथ फर्श पर बैठ गए। और वहीं से मनपा आयुक्त को कॉल किया और कहा कि जब तक इस स्कूल में डेस्क बेंच की व्यवस्था नहीं हो जाती, मैं फर्श से नहीं उठूंगा। जिसके फौरन बाद मनपा आयुक्त ने उक्त स्कूल में 1000 डेस्क देने का वादा किया, जिसके बाद ही रईस शेख फर्श से उठे। और तीन महीने के भीतर स्कूल द्वारा बेंच की मंगणिणपुरी हो गई। अब सभी छात्र डेस्क बेंच पर बैठ कर शिक्षा ग्रहण करते हुए रईस शेख को दुआएं दे रहे है।
इसी तरह रईस शेख ने स्कूल नंबर 99 के लिए एक कंप्यूटर लैब की व्यवस्था की है, जिसमें कंप्यूटर टेबल और कुर्सी की भी व्यवस्था की गई है। इसी तरह विधायक रईस शेख ने स्कूल नंबर 99 के लिए एक उत्कृष्ट डिजिटल क्लासरूम तैयार किया है। जिसका उद्घाटन जल्द ही होने वाला है।
भिवंडी पूर्व के प्रिय विधायक रईस शेख ने पिछले 5 वर्षों में स्कूल नंबर 99 के लिए जो कार्य किया है, वह आज से पहले 25 वर्षों में संभव नहीं हो पाया था।
कॉपी प्राप्त करने के बाद सभी विद्यार्थियों में शिक्षा प्राप्त करने का उत्साह, आशा एवं खुशी देखी गयी। स्कूल नंबर 99 के शिक्षक व शिक्षिकाओं तथा विद्यार्थियों की ओर से विधायक रईस शेख को धन्यवाद।
