उ प्र लोकसभा श्रावस्ती के सपा सांसद चौधरी राम शिरोमणि वर्मा का भिवंडी में भव्य स्वागत।।
भिवंडी ।। उत्तर प्रदेश से लोकसभा क्षेत्र श्रावस्ती 58 के समाजवादी पार्टी लोकसभा सांसद चौधरी राम शिरोमणि वर्मा का आगमन भिवंडी शहर के सामाजिक कार्यकर्ता व युवा उद्योगपति सलीम खान के आवास भिवंडी पर हुआ। जहां सांसद वर्मा का सभी लोगों ने जोरदार स्वागत किया । इस अवसर पर जियाउल्लाह खान, पप्पू खान, इरफान खान, फुरकान खान, वसी उल्लाह खान, रिजवान खान, सुहेल खान, आरज़ू खान, अब्दुल्लाह खान, अब्दुर रहमान सहित अन्य लोग मौजूद थे। सपा सांसद चौधरी राम शिरोमणि वर्मा ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए केंद्र और उत्तर प्रदेश से भाजपा की सरकार को हटाना जरूरी हो गया है जिसका स्पष्ट संकेत बीते लोकसभा चुनाव में जनता ने दे दिया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश में भारी बहुमत से समाजवादी पार्टी की जीत पर सभी का शुक्रिया अदा किया और कहा कि भाजपा की दमनकारी सरकार से जनता को जब तक देश और प्रदेश से मुक्ति नहीं मिल जाती तब तक हम सभी को संघर्ष करते रहना है, और महाराष्ट्र में भी सपा का जनाधार बढाने की कार्यकर्ताओं से अपील की ।