Abdul Gani Khan
भिवंडी – न्यू आज़ाद नगर में एक घर में अज्ञात ब्यति घुसकर 46500 के आभूषण चोरी कर ले गया,
शान्ती नगर पुलिस स्टेशन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार न्यू आज़ाद नगर स्थित हलीम मेडिकल के सामने दूसरी मंजिल रहवासी देवआनंद रामबृक्ष गौड़ अपने परिवार के साथ घर में गहरी नींद सो रहे थे,किसी अज्ञात व्यक्ति ने तीसरी मंजिल के पतरे से उनकी खिड़की से घर में घुस गया और कमरे में लकड़ी की अलमारी में रखे सोने व चांदी के आभूषण जिनकी कुल कीमत 46,500/- रूपये है उठा ले गया. शान्ती नगर पुलिस ने अज्ञात चोर द्वारा कीमती आभूषण चोरी करने पर चोर के विरुद्ध अपराध रजि.सं. 173/2025, भारतीय न्याय संहिता क़लम 305 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच पोहवा पवार कर रहे हैं,
मालूम हो कि तीन दिन में न्यू आज़ाद नगर में लगभग पांच घर व दुकानों में चोरी की घटनाएं घटित हुई है।