गैंगस्टर सुजीत पाटील (उर्फ तात्या)इगतपुरी से गिरफ्तार।

भिवंडी


सांसद सुरेश म्हात्रे ने संसद भवन में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए थे.

ठाणे-भिवंडी लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुरेश म्हात्रे ने संसद के दिल्ली सत्र में भिवंडी शहर और ग्रामीण इलाकों में बढ़ते अपराध के साथ-साथ गैंगस्टर का मुद्दा उठाया साथ ही इस मौके पर उन्होंने भिवंडी की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए थे. इसके बाद पुलिस ने सतर्कता देखाते हुए जाल बिछाया और पुलिस प्रशासन ने भिवंडी के मशहूर गैंगस्टर सुजीत पाटिल उर्फ तात्या की तलाश कर उसे इगतपुरी से गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गैंगस्टर सुजीत पाटिल उर्फ तात्या के खिलाफ भिवंडी के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में कुल 14 गंभीर अपराध दर्ज हैं.  साथ ही उनके खिलाफ मोक्का के तहत एक अपराध में कार्रवाई की गई है. इसलिए वह चार साल तक जेल में रहे।हालांकि, पुलिस जांच में पता चला कि पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद भी उसने कुछ अपराध किए.

भिवंडी में बीड, परभणी जैसी घटनाएं ना हो,

भिवंडी में अपराध बढ़ गया है क्योंकि भिवंडी में कई अपराधों के आरोपी गैंगस्टर सामाजिक कार्यक्रमों में खुलेआम घूम रहे हैं।  सांसद सुरेश म्हात्रे ने भविष्य में भिवंडी में बीड और परभणी जैसी घटनाएं होने की आशंका जताई थी. सांसद सुरेश म्हात्रे की मांग के बाद पुलिस ने गैंगस्टर सुजीत पाटिल उर्फ तात्या को इगतपुरी से गिरफ्तार कर लिया है.
हम भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने की पूरी कोशिश करेंगे।  हम निर्वाचन क्षेत्र में बढ़ते ड्रग माफिया के खिलाफ कार्रवाई पर जोर देते रहेंगे – सांसद सुरेश म्हात्रे,

     तीन दिन की पुलिस हिरासत।

सुजीत पाटिल उर्फ तात्या को स्थानीय अपराध शाखा ग्रामीण की पुलिस टीम ने शनिवार को नासिक जिले के इगतपुरी से गिरफ्तार किया था.  गिरफ्तारी के बाद आरोपी सुजीत पाटिल की हिरासत भिवंडी तालुका ग्रामीण पुलिस को सौंप दी गई।
इस संबंध में भिवंडी ग्रामीण पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन में धारा 307 का मामला दर्ज किया गया है. वह इस अपराध में फरार था. तब से पुलिस टीम उससे लगातार खोज रही थी. इसी बीच ठाणे ग्रामीण अपराध शाखा की टीम ने उसे इगतपुरी से गिरफ्तार कर हमें सौंप दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *