अब्दुल गनी खान
भिवंडी।
शिवसेना शहर जिला शाखा भिवंडी, अजय नगर में शनिवार 6 सितंबर 2025 को माँ साहेब मीना ताई बाळासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिल्हा प्रमुख मनोज गगे, जिला सचिव राजाभाऊ पुण्यार्थी, तथा जिला संघटिका वैशाली ताई मेस्त्री उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम की शुरुआत छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले पर उपविभाग प्रमुख दीपक वाघ एवं राजू पातकर द्वारा पुष्पहार अर्पित कर की गई। इसके बाद मीना ताई ठाकरे की प्रतिमा पर जिला संघटिका वैशाली ताई मेस्त्री, उपजिला संघटिका वर्षा ताई पाटील और पश्चिम संघटिका दिपाली ताई जैन ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

श्रद्धांजलि सभा में भाई वनगे, अरुण आयरे, नितीन काठवले, शांताराम जाधव, पश्चिम सचिव नितेश दांडेकर, व्यापारी संघटना अध्यक्ष मनीष बंटी गिरी, आलीम शेख, विजय कुंभार, शंकर खामकर, मयूर कदम समेत बड़ी संख्या में शिवसैनिक और पदाधिकारी मौजूद रहे।