Abdul Gani Khan
भिवंडी: छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं रुचि को बढ़ावा देने और उन्हें खगोल विज्ञान के व्यावहारिक अवलोकन से अवगत कराने के लिए, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर 27 फरवरी, 2025 की शाम को रईस हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज, भिवंडी में जूनियर कॉलेज के साइंस के छात्रों के लिए एक आकाश अवलोकन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने रात्रि के समय आकाश का अध्ययन किया। इस अनूठे शैक्षणिक कार्यक्रम को दो भाग में पेश किया गया।प्रथम भाग में, शाम 6 बजे स्कूल की टेरिस पर अंसारी मुहम्मद आसिम इंतेखाब अहमद (प्रवक्ता, समदिया जूनियर कॉलेज) ने आकाश अवलोकन के महत्व पर एक जानकारीपूर्ण पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। इस दौरान छात्रों को सौरमंडल, विभिन्न ग्रहों के स्थान, उनके आकार और उनके घूर्णन के बारे में रोचक और उपयोगी जानकारी प्रदान की। बाद में फरहीन अंसारी मैडम ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला,कार्यक्रम के दूसरे भाग में मुकर्रम खान (प्रवक्ता, रईस हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज) ने ‘स्टेलेरियम एप्लीकेशन’ की मदद से आकाशगंगा,विभिन्नग्रहों,चंद्रमा आदि के विभिन्न आकार और अन्य खगोलीय पिंडों के बारे में विस्तृत मालूमात दी। इसके बाद प्रशिक्षित वालंटियर्स छात्रों ने उपस्थित छात्रों को विभिन्न समूहों में विभाजित किया और उन्हें अपने मोबाइल हैंडसेट पर स्टेलेरियम ऐप द्वारा खगोलीय पिंडों का अवलोकन कराया। इस अवसर पर केएमई सोसायटी के सचिव दानियाल काजी, इस्माइल बोबडे, निसार मुबीन मास्टर, प्रधानाचार्य जियाउर रहमान अंसारी,उप प्रधानाचार्य आमिर सिद्दीकी, सुपरवाइजर असरार पठान, वाईसीएमओयू अध्ययन केंद्र के समन्वयक अब्दुल अजीज अंसारी,विज्ञान विभाग एवं तकनीकी स्टाफ के अलावा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण मौजूद थे। प्रिंसिपल जिया-उर-रहमान अंसारी तथा सभी अतिथियों ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की इस वैज्ञानिक गतिविधि की सराहना की। कार्यक्रम का समापन निगार अंसारी के आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।
