भिवंडी में पूर्व विधायक बाल माने ने मनपा चुनाव की रणनीति पर मार्गदर्शन।

भिवंडी

अब्दुल गनी खान
भिवंडी – शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गट) की ओर से बुधवार शाम 5 बजे भिवंडी में एक विशेष संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक शिवसेना पक्षप्रमुख एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव बालासाहेब ठाकरे के आदेशानुसार संपन्न हुई,

जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व विधायक एवं उपनेता बाल माने उपस्थित थे। इस
बैठक में बाल माने ने पार्टी पदाधिकारियों को आगामी भिवंडी महानगरपालिका चुनाव की तैयारियों के संदर्भ में सशक्त व बौद्धिक मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने और कार्यकर्ताओं को सक्रिय रूप से मैदान में उतरने का आह्वान किया।बैठक के दौरान सभी मान्यवरों ने अपने विचार साझा किए और संगठन की मजबूती पर बल दिया।

  ,बाल माने ने चुनावी रणनिति, कार्यकर्ता समन्वय, प्रचार के उपाय, और महिला व युवा भागीदारी को लेकर विस्तृत रूप से दिशा-निर्देश दिए। बैठक की शुरुआत में भिवंडी लोकसभा संपर्क प्रमुख साईनाथ तारे, महिला संघटक आशाताई रसाल, उपनेत्री ज्योतीताई ठाकरे, उपनेता अल्ताफभाई शेख, जिल्हा प्रमुख मनोज गगे, शहर प्रमुख प्रसाद पाटील, महानगर प्रमुख अरुण पाटील, जिल्हा सचिव राजाभाऊ पुण्यार्थी, जिल्हा संघटिका वैशाली मेस्त्री, शहर समन्वयक नाना झलके, पश्चिम सचिव नितेश दांडेकर सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे इसके आलावा इस बैठक में नितीन काठवले, मनीष बंटी गिरी, मयूर कदम, प्रशांत वसाणी, मुजमिल खान, नज़ीर शेख, राज अधिकारी, गणेश मोरे, सुनिता तारे, अरुणा पाटील, कुमार श्रीराम, दीपाली भानुशाली, गणेश घोसके, शांताराम जाधव, विजय गायकवाड़, रमेश धोत्रे, बलराज तिरमदास, रेकांत बागल, अंकुश चव्हाण, गजेंद्र गुलवी, मीरा भानुशाली, कल्पना पुजारी, वंदना मेस्त्री सहित अनेक शिवसेना पदाधिकारी, महिला आघाड़ी, व्यापारी संघटना, अंगीकृत संघटनाओं, अल्पसंख्यांक आघाड़ी, उत्तर भारतीय आघाड़ी, कामगार सेना और सभी सेल के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

*****************”***************

महाराष्ट्र पत्रकार संघ अध्यक्ष अब्दुल गनी खान को सम्मानित करते हुए क़ौमी एकता फाउंडेशन के अध्यक्ष तुफैल फारूकी और पत्रकार परसराम पाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *