Abdul Gani Khan
भिवंडी -पश्चिम के विधायक महेश चौगले ने मुख्यमंत्री एवं संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखा है कि विगत कुछ महीनों से भिवंडी शहर में डाइंग और साइजिंग मालिकों से बारम्बार महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियों द्वारा दबाव बना कर आर्थिक लेन देन करने की शिकायते हमें प्राप्त हो रही थी डाइंग और साइजिंग मालिकों के मुताबिक महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल की सब रीजनल ऑफिसर सौजन्य पाटिल शहर के कुछ आर टी आई एक्टिविटीस्ट के सहयोग से भिवंडी के डाइनिंग और साइजिंग मालिकों से महीने का मोटा आर्थिक लेन देन करती है और जो डाइंग और साइजिंग मालिक इसका विरोध करते है तो उनपर माहिती अधिकार के माध्यम से शिकायत करवा कर संबंधित विभाग के अधिकारियों पर डाइंग साइजिंग बंद करने के लिए दबाव बनाती है पश्चात इसके अपने कुछ कंसल्टेंट के माध्यम से पुनः इन्हीं डाइंग साइजिंग मालिकों से कंपनी शुरू करने के लिए मोटी रकम वसूल करती है , उन्होंने आगे लिखा लिखा है कि ये भ्रष्ट कार्य प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड कल्याण भिवंडी विभागीय अधिकारी सौजन्य पाटिल द्वारा किया जा रहा इस गोरख धंधा से परिस्थिति इस तरह की बन गई है कि डाइंग,साइजिंग मालिक कंपनी बंद कर पलायन करने को मजबूर है । हालांकि इस विषय को गंभीरता से लेते हुए विधायक महेश चौगुले ने एस आर ओ सौजन्य पाटिल को निलंबित करने के साथ ही उन पर लगे इस भ्रष्ट्राचार की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है साथ ही सौजन्य पाटिल की एंटी करप्शन विभाग द्वारा जांच करने की मांग की है। विधायक महेश चौगले के पत्र से माहिती अधिकार का ग़लत उपयोग करने वालों और प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड कल्याण में सन्नाटा छा गया है।
