प्रतापगढ़ – कटरा गुलाब सिंह
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में यूपीएस कटरा गुलाब सिंह प्रतापगढ़ के 14 बच्चे चयनित*

सम्मानित किए गए 14 मेधावी छात्र-छात्राएं*
*************
*अब तक कुल 80 बच्चों के चयन के साथ मंडल में प्रथम स्थान

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में जनपद में मॉडल उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा गुलाब सिंह विकासखंड मान्धाता में इस बार कुल 14 बच्चों ने सफलता अर्जित की है –
1. अंश कुमार (रैंक 17)
2. लक्ष्मी जायसवाल (रैंक 18)
3. शिप्रा पांडेय (रैंक 20)
4. दिव्यांश आनंद (रैंक 20)
5. अंश कनौजिया (रैंक 22)
6. शगुन (रैंक 31)
7. मनीष चौधरी (रैंक 31)
8. आशीष सरोज (रैंक 35)
9. कल्पना देवी (रैंक 35)
10. मनीष पटेल (रैंक 35)
11. दृष्टि गौतम (रैंक 36),
12. अनुष्का देवी (रैंक 37)
13. खुशी पटेल (रैंक 38)
14. सलोनी (रैंक 45)
विद्यालय में अब तक कुल 80 बच्चे सफलता प्राप्त कर चुके हैं। इस सफलता के साथ इस विद्यालय का पूरे मंडल में प्रथम स्थान बन चुका है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद फरहीम, श्री पितामह यादव, अखिलेश प्रताप सिंह, श्रीमती शिखा श्रीवास्तव, रोशन, श्रीमती नीतू वर्मा आदि ने सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।