भिवंडी क्राइम ब्रांच ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी के 10 मामलों का किया खुलासा
लैपटॉप व मोटर साइकिल तथा मोबाइल फोन समेत कुल 9.25 लाख का माल बरामद
आसिफ अंसारी
भिवंडी: भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस ने दो अलग अलग कार्रवाई में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर मोबाइल फोन की चोरी, घरफोड़ी तथा वाहनों की चोरी जैसे 10 मामलों का पर्दाफाश किया है। जिनके पास से पुलिस ने 9 लाख 24 हजार 800 रूपये कीमत का चोरी हुआ माल बरामद कर लिया है। यह जानकारी सहायक पुलिस आयुक्त शेखर बागड़े ने भिवंडी क्राइम ब्रांच यूनिट दो के कार्यालय में आयोजित पत्रकार परिषद में दी है।
उन्होंने बताया कि दिनबदिन बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु ठाणे आयुक्तालय द्वारा दिए गए आदेशानुसार भिवंडी क्राइम ब्रांच के वरिष्ट पुलिस निरीक्षक योगेश आव्हाड ने पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया था। जो कोनगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज घरफोड़ी मामले की जांच कर रही थी। पुलिस ने जब घटना स्थल पर लगे सीसीटी.व्ही फूटेच की जांच की जिसमें तीन संदिग्ध आरोपियों का पता चला, और आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के बाद जिस मार्ग से निकले थे पुलिस ने उन सभी मार्गों पर लगे सीसीटी.व्ही कैमरा फूटेच को खंगालना शुरू किया, जहां पुलिस ने कोनगांव, रांजणोली, मानकोली, अंजुर गांव, डोंबिवली इन सभी मार्गों पर लगे 35 से 40 सीसीटी. व्ही फुटेज को खंगाला, जिसके बाद पुलिस टीम ने तकनिकी व गुप्त जानकारी की बिना पर डोंबिवली निवासी शुभम प्रदीप खरटमोल 22वर्ष और किस्मत अली अमजद अली अंसारी 23वर्ष निवासी कुर्ला मुंबई को गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे कड़ी पूछताछ में पुलिस ने 4 घरफोड़ी व 4 मोटर साइकिल चोरी के 8 मामलों का खुलासा किया है। उक्त आरोपियों ने कोनगांव पुलिस स्टेशन, बदलापुर पुलिस स्टेशन, अंबरनाथ, नेहरूनगर कुर्ला मुंबई, महिम मुंबई और नवी मुंबई इन सभी पुलिस स्टेशनों की सीमाओं में चोरी घरफोड़ी की घटना को अंजाम दिया था। जिनके पास पुलिस ने विभिन्न कंपनी के 5 लैपटॉप तथा मोटर साइकिल सहित कुल 6 लाख 94 हजार 800 मूल का सामान बरामद किया है। इसी तरह पुलिस को सूचना मिली कि भिवंडी के तीन आरोपी नामक आबिद शेख, साबिर सैय्यद और मोनू गुप्ता इन लोगों ने भंडारी कंपाउंड इलाके में मोबाइल की दुकान में घरफोड़ी की घटना को अंजाम देने के बाद चोरी के अनेकों मोबाइल फोन एसटी स्टैंड के पास बिक्री करने वाले है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके से मो. आबिद अबरार शेख 22वर्ष, साबिर तारीख सैय्यद 21वर्ष और मोनू विनोद गुप्ता 22वर्ष को गिरफ्तार कर चोरी घरफोड़ी के दो मामलों का पर्दाफाश करते हुए 2 लाख 30 हजार रूपये कीमत का माल जप्त कर लिया है। इस के अलावा उक्त आरोपियों ने कुछ मोबाइल फोन कहीं बिक्री कर दी है जिसकी जांच पुलिस कर रही है।