नवनियुक्त प्रधानाचार्य फिरोज खान को विद्यालय की ओर से दी गई बधाई
आसिफ अंसारी
भिवंडी: भिवंडी की प्रसिद्ध विद्यालय डॉ. ओमप्रकाश अग्रवाल इंग्लिश हाय स्कूल के नवनियुक्त प्रधानाचार्य फिरोज खान को सभी शिक्षकों तथा छात्रों समेत पूरे विद्यालय तथा अभिभावकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। और अपेक्षा की है कि वह विद्यालय का कार्य उत्कृष्टता से करेंगे। जिस पर नवनियुक्त प्रधानाचार्य फिरोज खान ने सभी का आभार व्यक्त कर कहा कि वे विद्यालय के सभी कार्य तथा अनगिनत छात्रों के भविष्य को आकार देने का कार्य करेंगे। वहीं विद्यालय में विज्ञान विभाग के कार्यरित शिक्षक सतीश जाधव को पर्यवेक्षक पद पर नियुक्त किए जाने पर विद्यालय द्वारा बधाई दी गई।
बता दें कि नवनियुक्त प्रधानाचार्य फिरोज खान डॉ. ओमप्रकाश इंग्लिश हाय स्कूल में करीब 32 वर्षों से छात्रों को उत्कृष्ट स्तरीय शिक्षा प्रदान करने का कार्य कर रहें है। जिनके उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए स्कूल प्रबंधकों द्वारा उन्हें पर्यवेक्षक बनाया गया था। इस पद पर रहते हुए भी उनका शिक्षण वातावरण को बढ़ावा देने समर्पण हमेशा से ही सराहनीय रहा है। जिसे देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने सेवानिवृत राम बी पाटील के बाद फिरोज खान की नियुक्ति प्रधानाचार्य पद पर कर दी है। वहीं कई शिक्षकों ने उनके सफल कार्यकाल की कामना कर कहा है कि प्रिंसिपल के पद पर आपका पहुंचना आपकी कड़ी मेहनत और शिक्षा के प्रति जुनून का सबूत है। आपके नवोन्मेषी विचार और नेतृत्व क्षमता निश्चित रूप से शैक्षिक परिदृश्य में बदलाव लाएंगे। इसके साथ ही स्कूल के शिक्षक व शिक्षिकाओं तथा छात्रों और सभी अभिभावकों ने प्रधानाचार्य फिरोज खान और पर्यवेक्षक सतीश जाधव को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
