अब्दुल गनी खान
भिवंडी शहर व ठाणे जिले में कराटे सहित आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देनेवाले ब्रेव यूथ मार्शल आर्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संस्थापक अध्यक्ष राजाराम देवासानी को उनके कार्यों को देखते हुए आंध्रप्रदेश में आयोजित नेशनल स्टार एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया जिस कारण उनके खिलाड़ियों में ख़ुशी की लहर हैं!

बता दें की गुज्जुला सरलादेवी फंक्शन सभागृह,विजयवाड़ा, आंध्रप्रदेश में वाय एम के अकैडमी ऑफ मार्शल आर्ट्स द्वारा नेशनल स्टार एक्सीलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया था ।

जहां पर पुरे देश से अलग अलग राज्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों ने अपना नामांकन करवाया था जिसमे भिवंडी शहर ठाणे जिले से ब्रेव यूथ मार्शल आर्ट असोसिएशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष राजाराम देवासानी ने भी नामांकन किया था जहां पर आयोजक वाय एम के अकेडमी के संस्थापक सिफुजी रूफास फॉल,सीने अभिनेता डॉ. सुमन तलवार,ग्रैंड मास्टर प्रकाश राव, सहायक ग्रैंड मास्टर श्रीनिवास,मार्शल आर्ट्स के सिने अभिनेता भानुचंदर मास्टर व उनकी टीम ने राजाराम के कार्यों को देखते हुए प्रोत्साहन करने हेतु राजाराम देवासानी को नेशनल स्टार एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया जिसके बाद भिवंडी शहर में एक ख़ुशी का माहौल हैं तों वहीं राजाराम देवासानी के खिलाडियों और प्रशिक्षकों ने उन्हें शुभकामनायें दी!