अब्दुल गनी खान
भिवंडी – राकांपा अजित दादा गट के भिवंडी युवक राकांपा द्वारा उपमुख्यमंत्री अजित दादा पवार के जन्मदिवस के अवसर पर पूरी टीम सहित महिलाओ ने भिवंडी में स्वर्गीय इंदिरा गांधी मेमोरियल उप ज़िला अस्पताल में दौरा कर वहां के मरीजों को फल वितरण किया!

बता दें की अजित दादा पवार के जन्मदिवस पर पुरे महाराष्ट्र में कई राजनैतिक व सामाजिक कार्यक्रम किए जा रहे हैं तों वहीं भिवंडी युवक राष्ट्रवादी कांग्रेस के युवाओं और महिलाओ ने अपने नेता की लंबी उम्र की मनोकामना करके मरीजों में फल वितरण किया और साथ ही वहां की वैद्यकीय अधिकारी डॉक्टर माधवी पांढारे से मुलाक़ात की! इस अवसर पर युवक राकांपा अध्यक्ष आसिफ खान, कार्याध्यक्ष सिद्धार्थ गोरे,वसीम अंसारी, सरवर मोमिन,विष्णु निषाद, अजय गोरे,राजू तिवारी, समीर पटेल सहित महिलाध्यक्षा नमिता शेखावत(सोनावाणे), लक्ष्मी वेलदंडी, सुषमा शेलार,अपर्णा शहा,ज्योति म्हात्रे,जागृति लंके,मेहमुदा सैय्यद सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे