भिवंडी : कंपनी का शिफ्टिंग काम न मिलने पर सिक्योरिटी मैनेजर को दी धमकी, 1 नामजद समेत 8 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज
कोनगांव पुलिस थाने की हद में स्थित आयरन माउंटन कंपनी (E5 एजेल लॉजिस्टिक, पिंपळस, तहसील भिवंडी) में जबरन घुसकर काम देने का दबाव बनाते हुए धमकी देने की घटना सामने आई है। इस मामले में कोनगांव पुलिस ने आईपीसी की धारा 333, 189(2), 190, 351(2) के तहत एक नामजद व्यक्ति और 7 से 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
फरियादी आशिष राघोराम पलासिया (उम्र 30 वर्ष), जो आयरन माउंटन कंपनी में सिक्योरिटी मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं, उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 26 जून से 15 जुलाई 2025 के बीच संदिप राव नामक व्यक्ति (पूरा नाम और पता अज्ञात) अपने 7-8 साथियों के साथ ऑफिस में जबरदस्ती घुस आया। उन्होंने कहा कि “शिफ्टिंग का काम हमें ही देना था, अगर नहीं दिया तो मैं अपने लोग भेजकर काम रुकवा दूंगा और मीटिंग भी नहीं होने दूंगा।”
इस धमकी से परेशान होकर फरियादी ने कानूनी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक शिंदे द्वारा की जा रही है।
