
अब्दुल गनी खान
भिवंडी – राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से की गयी लिखित शिकायत में पूर्व नगर सेवक मतलूब अफजल खान ने कहा है कि
भिवंडी महानगरपालिका ने भिवंडी मनपा क्षेत्र के अंतर्गत निकलने वाले प्रतिदिन हजारों टन कचरे को रिसाइकिलिंग करने का ठेका सुप्रीमो गोल्ड इरीगेशन लिमिटेड कंपनी को दिया है इस कंपनी का काम है डंपिंग ग्राउंड में गीला, सूखा कचरा और कंट्रीट, प्रदुषित कचरा, रबर,ग्रास, और मेटी को अलग-अलग कर रिसाइकिलिंग करने का जैसा की क़रार नामा मे है, लेकिन कंपनी के पास रिसाइकिलिंग की कोई व्यवस्था नहीं है सिर्फ जेसीबी से कचरे को समतल करने का काम किया जा रहा है,

करारनामे के मुताबिक कंपनी के पास रिसाइकिलिंग की व्यवस्था और मशीन होनी चाहिए, कंपनी ने ठेका हासिल करने के लंबे समय तक रिसाइकिलिंग की व्यवस्था न करके करारनामे का उल्लघंन किया है यह भिवंडी मनपा के साथ धोखाधड़ी है, मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में पूर्व नगर सेवक मतलूब अफजल खान ने लिखा है कि कंपनी भ्रष्टाचार कर रही है और मनपा अधिकारी कंपनी के भ्रष्टाचार में शामिल हैं कंपनी फर्जी आडिट रिपोर्ट लगाकर दे रही है, भिवंडी मनपा आयुक्त को कंपनी पर सख्त कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए लेकिन कंपनी को भिवंडी मनपा द्वारा समय-समय पर पेमेंट किया जा रहा है यह सब मनपा आयुक्त और कंपनी के बीच सांठगांठ और कमीशनखोरी चल रहा है जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है,पुणे की नामदेव एड हेडो द्वारा फर्जी आडिट रिपोर्ट दिया जा रहा है, भिवंडी मनपा आयुक्त को चाहिए कि कंपनी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराए और भ्रष्टाचार में लिप्त सुप्रीमो कंपनी का ठेका रद्द करें, भविष्य में भिवंडी में कचरा व्यवस्थापन एक बहुत बड़ी समस्या है जिसको लेकर मनपा आयुक्त लापरवाह बने हैं, डंपिंग ग्राउंड की समस्या है प्रतिदिन निकलने वाले हजारों टन कचरे के व्यवस्थापन का इंतजाम ज़रूरी है
