जी.एम.मोमिन वीमेंस कॉलेज के वाईसीएमओयू स्टडी सेंटर में शिक्षक दिवस समारोह का शानदार आयोजन

भिवंडी

भिवंडी: यशवंतराव चौहाण महाराष्ट्र ओपन यूनिवर्सिटी नासिक द्वारा संचालित जी एम मोमिन वीमेंस कालेज स्टडी सेंटर,भिवंडी में एम.ए.के पूर्व एवं वर्तमान छात्रों द्वारा शिक्षक दिवस समारोह का शानदार आयोजन प्रिंसिपल जियाउर्रहमान अंसारी की अध्यक्षता में रविवार दिनांक 7 सितंबर 2025 को रईस हाई स्कूल के हाल में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

इस समारोह में स्टडी सेंटर की इंचार्ज  सफा आगा,समन्वयक अब्दुल अज़ीज़ अंसारी सहित सभी काउंसलर  मुहम्मद रफ़ी अंसारी,डॉक्टर अबू तालिब अंसारी,खान ज़ाकिर हुसैन,डॉ. कुतुबुद्दीन शाहिद, फहीम अहमद मोमिन,डाॅ.मती उल्ला खान,डॉ.अबूसाद एजाज़,सय्यद एजाज हाशमी,जवेरिया काज़ी,सूफिया मोमिन और अनस मोमिन मंच पर मौजूद थे।छात्रों द्वारा शाल, गुलदस्ता और उपहार प्रदान कर सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया और उनकी सराहना की गई।
अपने अध्यक्षीय भाषण में रईस हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज के प्राचार्य जियाउर्रहमान अंसारी ने शिक्षक दिवस समारोह के सफल आयोजन और शानदार परीक्षाफल के लिए सभी छात्रों को बधाई दी।स्टडी सेंटर के छात्रों की उपलब्धियों का वर्णन करते हुए उन्होंने बताया कि हमारे छात्र एडवोकेट,प्रोफ़ेसर,अकाउंटेंट और पत्रकार के रूप में विभिन्न स्थानों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं,यह हमारे स्टडी सेंटर और हमारे काउंसलर्स की पूरी टीम के लिए गौरव की बात है।मुहम्मद रफ़ी अंसारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए अपने विद्यार्थी जीवन के कुछ रोचक प्रसंगों का वर्णन भी किया। उन्होंने छात्रों को अपने भावी जीवन में प्रगति करने हेतु शुभकामनाएं दीं। खान ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि एक शिक्षक को आजीवन विद्यार्थी बने रहने की जरूरत है। खुद को अपडेट रखकर ही शिक्षक छात्रों का सही मार्गदर्शन कर सकता है।इस अवसर पर डॉ अबू तालिब अंसारी,डॉ कुतुबुद्दीन शाहिद, फ़हीम अहमद मोमिन और ज़वेरिया काज़ी ने भी अपने बहुमूल्य विचार साझा किए और छात्रों को बड़े ही कीमती मशवरे देकर उनका मार्गदर्शन किया।
यशवंत राव चौहान स्टडी सेंटर की छात्रा खान सौदा द्वारा कुरान की तिलावत से समारोह का शुभारंभ हुआ। स्टडी सेंटर के समन्वयक अब्दुल अज़ीज़ अंसारी ने उदघाटन भाषण दिया और स्टडी सेंटर में वर्ष भर जारी रहने वाली गतिविधियों की जानकारी देते हुए बी.ए.,एम.ए. और बी.सी.ए. के शानदार परीक्षाफल की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की।अंसारी हिरा ने सुमधुर आवाज़ में हम्द पेश किया। वसीम अंसारी ने शिक्षकों की प्रशंसा में एक गीत प्रस्तुत किया। स्टडी सेंटर की पूर्व छात्रा नाजिमा मोमिन,अशरफ खान और सबा सलीम ने शिक्षकों की अहमियत के बारे में अपने अनुभव पर आधारित भाषण प्रस्तुत किया।अंसारी निदा शकील ने सफल सूत्र संचालन किया और नेहा फय्याज ने आभार प्रदर्शन किया। राष्ट्र गान के साथ शिक्षक दिवस समारोह का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *