भिवंडी
नारपोली पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक सनसनीखेज चोरी का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 सितंबर 2025 की तड़के करीब 4:30 बजे काल्हेर स्थित कार्तिक एन. क्यू., जय गुरुदेव कॉम्प्लेक्स के पास आईसीआईसीआई बैंक के बाजू में चल रही साइट पर चोरी की वारदात घटी।
फिर्यादी बलभिम सूर्यकांत कुलकर्णी (31), निवासी भाग्य नगर, कामतघर ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि उनकी साइट पर खुले में रखी माय वन सेंट्रीग की तीन प्लेटें, जिनका वजन लगभग 17 किलो और कुल कीमत ₹43,350 है, चोरी हो गईं।
पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला आरोपी निर्जला अजय गोसावी (20), निवासी गुंदवली गोसावी ताड़ा, तथा उसकी सहयोगी सोनम (पूरा नाम और पता अज्ञात) ने आपसी मिलीभगत से यह चोरी की। दोनों आरोपियों ने लबाड़ी के इरादे से प्लेटों को उठा लिया और मौके से फरार हो गईं।
शिकायत मिलने पर नारपोली पुलिस ने अपराध क्रमांक 1070/2025 दर्ज करते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब फरार आरोपी सोनम की तलाश में जुटी हुई है।
