Abdul Gani Khan
भिवंडी में एटीएम सेंटरो में एटीएम कार्ड की हाथ की सफाई से हेराफेरी कर बैंक खाते से पैसा उड़ाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है।स्थानीय बागे फिरदौस इलाके में एटीएम कार्ड द्वारा पैसा निकालने गये एक व्यक्ति के हाथ से कार्ड बदली कर उसके खाते से ठगों द्वारा 14 हजार रुपया उड़ाने का मामला प्रकाश में आया है। व्यक्ति के शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ठग पर केस दर्जकर उसकी तलाश सरगर्मी से शुरू कर दिया है।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आमपाडा नाशिक रोड रहने वाले अबुशहमा अब्दुल्ला अंसारी 27 प्रातः सात बजे यूनियन बैंक आफ इंडिया के एटीएम बागे फिरदौस एचपी पेट्रोल पंप के सामने एटीएम मशीन में पैसा निकालने गये थे।इस दरम्यान एटीएम सेंटर में मौजूद दो व्यक्तियों ने पैसा निकालते हुए पिन नंबर देख लिए,और मदद करने के बहाने कार्ड की हेरा फेरी कर अबुशामा को दूसरा कार्ड पकड़ा दिया,और जालसाजों ने 14 हजार रुपए निकाल कर फरार हो गयू। जिसकी जानकारी मिलने पर अबुशामा अंसारी ने इसकी शिकायत शान्ती नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 318(4)3(5) के तहत केस दर्ज कर लिया है।आगे की जांच पौनी सचिन कुचेकर कर रहे हैं।
