अजित कारभारी ने लगाई आसमानी छलांग
Abdul Gani Khan
महाराष्ट्र ठाणे जिले के कल्याण शहर मे रहनेवाले अजित कारभारी ने रशिया मे छत्रपति शिवाजी महाराज का परचम फहराया और अपने साथ पुरे देश का नाम रोशन किया हैं.

बता दे की कल्याण के रहनेवाले अजित कारभारी कोलीवली गांव के कैलासवासी बलिराम कारभारी के सुपुत्र हैं और ब्रिगेडयर सौरभ सिंह शेखावत के प्रोत्साहन से स्कायडायवीग मे अपनी रूचि बना ली हालांकि की कारभारी ने कई देश मे जाकर स्कायडायवीग की हैं लेकिन खासकर छत्रपति शिवाजी महाराज को मानवन्दना देने हेतु शिवजयंती के अवसर पर रशिया के एरोग्लैंड कोल्मना मे -36 डिग्री मे एल 410 हवाई जहाज से आसमान 16732 फुट के ऊचाई से श्री छत्रपति शिवाजी महाराज को मानवन्दना देने हेतु महाराज के झंडे को लेकर साहसी छलांग लगाई और महाराज के जयंती पर मानवन्दना दी!
इस अवसर पर रशीयन आर्मी स्कायडाइव मुख्य प्रशिक्षक कर्नल कोसत्या क्रिवोशिव व यूनायटेड स्टेट पैराशूट असोसिएसन अमेरिका के स्कायडाइवीग प्रशिक्षक राहुल देसाई डकरे उपस्थित थे