ए.बी.एस. कॉन्वेंट स्कूल, सुमेरपुर में बुद्धि परीक्षण प्रतियोगिता के बच्चों को किया गया पुरस्कृत

उत्तर प्रदेश



 सुरेश महाराज प्रतापगढ़ मान्धाता
सुमेरपुर स्थित ए.बी.एस. पब्लिक स्कूल में बच्चों की बौद्धिक क्षमता को परखने के लिए बुद्धि परीक्षण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के सात विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी मांधाता प्रभाकर यादव उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्रबंधक अमर सिंह यादव ने खंड शिक्षा अधिकारी प्रभाकर यादव को स्मृति देकर भेंट किया।।

प्रतियोगिता में उत्कर्ष यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि नीलकमल पटेल को द्वितीय स्थान और अपूर्व पटेल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विजयी छात्रों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ए.बी.एस. स्कूल के प्रबंधक अमर सिंह यादव, राजकुमार यादव प्रधानाचार्य, संजय यादव प्रधानचार्य ,शिक्षकगण और अभिभावक उपस्थित रहे।।

समारोह में समाजसेवी नवाब यादव और वरिष्ठ शिक्षाविद् जमुना प्रसाद, ए बी एस प्रबंधक ने कहा की बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों की मानसिक क्षमता को बढ़ाने में सहायक होती हैं। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *