सुरेश महाराज प्रतापगढ़
मान्धाता – मान्धाता जिला पंचायत तृतीय सीट से जिला पंचायत सदस्य पद भावी प्रत्याशी सुरेन्द्र प्रताप सिंह चंद दिन पहले जनसंपर्क के क्षेत्र में निकलने से पूर्व उड़ी का डीह महडौर धाम पर पूजा अर्चना के लिए पहुंचे उस दौरान पुजारी बाबा ने महाशिवरात्रि से पूर्व शिव मंदिर की रंगाई पुताई के लिए बात रखी थी समाजसेवी सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने एक सप्ताह के भीतर शिव मंदिर के रंगाई पुताई का काम शुरू कराने का वादा किया था एक सप्ताह से पहले ही सुरेन्द्र प्रताप सिंह की टीम रंगाई पुताई का समान और लेबर लेकर महडौर धाम पर पहुंच गए और धाम के पुजारी बाबा से विचार-विमर्श के बाद रंगाई पुताई का काम शुरू करा दिया,

समाजसेवी सुरेन्द्र प्रताप सिंह की टीम के देखरेख में शिव मंदिर के रंगाई पुताई का काम बेहतर ढंग से चल रहा है, पुजारी बाबा ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर धाम पर मेला लगता है जल चढ़ी के लिए भारी भीड़ होती है धाम पर भजन कीर्तन चलते रहता है प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि से पूर्व शिव मंदिर की रंगाई पुताई होती है इस वर्ष रंगाई पुताई को लेकर हमने सुरेन्द्र प्रताप सिंह के सामने बात रखी और उन्होंने चंद दिन के भीतर काम शुरू करवा दिया, पुजारी बाबा ने बताया कि सुरेन्द्र प्रताप सिंह सनातनी परंपरा से आए हुए युवा है और नेकदिल इंसान है गरीब, असहाय के दर्द को महसूस कर उनकी मदद भी कर रहे हैं, क्षेत्र में सुरेन्द्र प्रताप सिंह की समाजसेवा की चर्चा है और आम जनता के बीच लोकप्रियता बढ़ रही है,

क्षेत्र के लोगों ने बताया कि सुरेन्द्र प्रताप सिंह और उनकी टीम ने बहुत कम समय में अपनी सराहनीय समाजसेवा के बदौलत जनता का दिल जीत लिया है, कंबल वितरण, धार्मिक स्थल और जरूरतमंद बस्ती में फ्री लाईट वितरण, गरीब कन्या के विवाह में ग्यारह हजार रुपए का सहयोग जैसे सराहनीय कार्य क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, समाजसेवी सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि हम राजनीति में सेवा भाव से प्रेरित होकर आ रहे हैं हमारा मकसद जनता की सेवा करना है, सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा समाजसेवा हमे विरासत में मिली है और गांव समाज लोग हमारे परिवार का बहुत सम्मान करते हैं गांव समाज के लोगों द्वारा दिया जा रहा सम्मान हमारे लिए एक ऋण की तरह है जनता के उस ऋण को चुकाने के लिए जनता के बीच मै जनता का सेवादार बनकर रहना चाहता हूं, सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा की आप सभी गांव समाज के लोगों का और हमारे युवा साथी का इसी तरह से साथ मिलता रहा तो आने वाले समय में क्षेत्र में एक बदलाव देखने को मिलेगा/