महाराष्ट्र में हत्या के एक माह बाद चार आरोपी प्रतापगढ़ से गिरफ्तार।

भिवंडी

हत्या के लिए प्रमिका सहित पांच लोगों ने रची थी साजिश।

भिवंडी – एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है कि उत्तर प्रदेश में पारिवारिक जमीन विवाद से नाराज होकर आरोपियों की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से मुंबई के जोगेश्वरी में रहने वाले 22 वर्षीय ओला ड्राइवर अकरम कुरैशी की हत्या कर दी, जिसे उसकी तथाकथित प्रेमिका ने भिवंडी में मिलने के लिए धोखे से बुलाया था। भिवंडी तालुका ग्रामीण पुलिस ने इस मामले में एक युवती समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, 17 जनवरी को भिवंडी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में मौजे पोगांव के पास तानसा पाइप लाइन से सटे सड़क पर 22 वर्षीय अकरम इकबालुद्दीन कुरेशी की हत्या उस समय कर दी गई थी। जब मुंबई के जोगेश्वरी के ओला ड्राइवर की अज्ञात व्यक्ति ने उस वक्त लोहे की रॉड और पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी जब वह पूर्व नियोजित तरीके से हत्यारे की प्रेमिका जस्सी तिवारी ने मृतक को अपने प्रेम जाल में फांस कर मिलने के लिए भिवंडी बुलाया था। इस मामले में भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दादासो एडके ने अपराध की जांच के लिए दो अलग अलग टीमों का गठन किया और घटनास्थल के पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। उनमें से एक मृतका के साथ एक युवती साथ आती हुई दिखाई पड़ी। सुराग मिलते ही पुलिस एक्शन में आ गई और मोबाइल फोन की तकनीकी जांच के आधार पर संदेही महिला जस्सी तिवारी को हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की गई तो पुलिस को हत्या की गुत्थी सुलझाने में सफलता मिल गई।
महिला से पूछताछ में मोहम्मद कैफ मोहम्मद रफीक कुरेशी, इसामुद्दीन रियाजुद्दीन कुरेशी, सलमान मो. शफीक खान, सुहैल अहमद कुरेशी सभी निवासी हैदरपुर, जिला उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से चारों आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मारे गए युवक अकरम कुरेशी को
आरोपियों ने जुलाई 2022 में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में जमीन विवाद के चलते हत्या की साजिश रची थी। इसमें आरोपियों ने पूर्व नियोजित साजिश रची और एक आरोपी मोहम्मद कैफ ने अपनी प्रेमिका जस्सी तिवारी की मदद ली। सूत्रों के अनुसार जस्सी तिवारी ने पहले मृतक अकरम कुरैशी को प्रेम जाल में फंसाया और फिर उसे मिलने के लिए भिवंडी बुलाया और उसके साथ कार में हत्या की योजनाबद्ध जगह पर गई। अकरम पर ही वहां बैठे चार लोगों ने लोहे की रॉड और पत्थर से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया, और फरार हो गए। कोई सुराग न मिलने पर पुलिस ने बड़ी कुशलता से अपराध की जांच की और सभी पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। भिवंडी तालुका ग्रामीण पुलिस फिलहाल इस पूरी घटना की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *