अब्दुल गनी खान
भिवंडी : गणेशोत्सव को लेकर भिवंडी महानगरपालिका ने पूरी तैयारी कर ली है। गणेश आगमन और विसर्जन मार्गों पर युद्धस्तर पर सड़क मरम्मत का काम किया जा रहा है। हर जगह रूट ऑफ़िसर नियुक्त किए गए हैं।

विसर्जन घाटों की मरम्मत भी की गई है। तालाबों के पानी को स्वच्छ रखने के लिए पोटैशियम परमैंगनेट का छिड़काव किया गया है। इसके अलावा घाटों से कचरा हटाने के साथ-साथ जंतुनाशक और दुर्गंधीनाशक दवाओं का छिड़काव भी किया गया है।
