
गांव के मनबढ़ों से परेशान होकर पीड़ित महिला काट रही थाने का चक्कर
शिकायत पत्र के बाद भी स्थानीय पुलिस नहीं कर रही कोई कार्यवाई।
रिपोर्ट साहिल आजमी उत्तर प्रदेश
आजमगढ़: जहां एक तरफ केंद्र में मोदी सरकार एवं प्रदेश में योगी सरकार महिला सशक्ति करण अभियान के तहत देश के महिलाओं का सम्मान कर रही तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ पुलिस महिलाओं का उत्पीड़न करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही जिससे जनपद की महिलाओं को न्याय के लिए दर दर भटकना पड़ रहा। क्या यही है आज का सशक्त भारत जिसमें खुद सरकार के अधिकारी कर्मचारी सरकार की योजनाओं व संकल्प की धज्जियां उड़ाने में लगे है ।

आइए रुख करते आजमगढ़ जनपद के तरफ जहां स्थानीय जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रसावां में घर पर एक अकेली रह रही महिला के साथ गांव के कुछ लोग आय दिन गाली गलौज व मार पीट अभद्रता कर रहे । जहां महिला का दोष सिर्फ इतना है कि अपने पुस्तैनी बंटवारे के आबादी श्रेणी की भूमि पर घर को सुरक्षित रखने के लिए बाउंड्रीवाल बनावा रही थी । जिसमें खास बात यह कि इस जमीनी विवाद का सुलह समझौता भी दीदारगंज थाने में थाना प्रभारी अखिलेश कुमार ने ही करवाया था कि 6 माह बाद महिला अपना निर्माण करवा सकती है। और आज जब पीड़ित महिला निर्माण करवाना चाहती है तो उसे तरह तरह की यातनाएं सहना पड़ रहा है। और तो और महिला के पट्टीदार व गांव के कुछ लोग आय दिन शराब पीकर महिला के घर में घुस कर मार पीट व अभद्रता कर रहे। जिससे तंग आकर पीड़ित महिला ने दीदारगंज थाने पर कई बार प्राथना दी जब थाने पर कोई सुनवाई नहीं हुई तो ग्राम रसवां निवाशी सुषमा राय पत्नी नरेंद्र ने 4 दिन पूर्व ग्रामीण एसपी को जनसुनवाई के दौरान शिकायत पत्र व सीसीटीवी फुटेज दिखाते हुए गांव के ही कुछ लोगों पर देर रात्रि शराब पीकर घर में घुसकर मार पीट व अभद्रता करने का आरोप लगाया था ।जिसपर ग्रामीण एसपी चिराग जैन ने थाना प्रभारी अखिलेश कुमार को तत्काल मुकदमा दर्ज कर दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। परंतु अभी तक दीदारगंज थाने में पीड़ित का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ ।जिससे पीड़ित महिला थाने का चक्कर काटने को मजबूर है ।वहीं जब इस संबंध में थाना प्रभारी अखिलेश कुमार से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि महिला ने घटना की शिकायत रात्रि में डायल 112 से भी की थी ।उक्त प्रकरण 15 दिसंबर की है शिकायत पत्र मिली है । जिसकी जांच हल्का दरोगा धर्मेंद्र तिवारी कर रहे हैं ,

अब ध्यान देने योग्य बात यह कि घटना घटित हुए करीब एक हफ्ते हो गए और जब सीसीटीवी फुटेज में भी स्पष्ट एक महिला के साथ धक्कामुक्की व अभद्रता करते कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं ।तो पुलिस मुकदमा दर्ज करने में क्यों टाल मटोल कर रही। कहीं ऐसा तो नहीं कि साहब का जेब इस कड़ाके की ठंड में आरोपियों ने गर्म कर दिया है।