शाहपुर पुलिस की हद में अवैध सरिया माफिया का फैला जाल।

ठाणे

रात के अंधेरे में एकता होटल के पीछे चला रहा है गोरखधंधा।

           शिकायत के बाद भी पुलिस क्यूं बनी लाचार,

ठाणे जिले के शाहपुर ग्रामीण छेत्र में सलिया माफियाओं का बोलबाला चल रहा है,इन माफियाओं को न पुलिस का डर है ना ही कानून कायदे का, बिना रोक-टोक सलिया का अवैध कारोबार जोर शोर से शुरू है।
बताया जाता है कि शाहपुर पुलिस स्टेशन के हद में लाहे गांव एकता होटल एवं एचपी पिट्रोल पंप पर सलिया माफिया रघुवेन्द्र सिंह ठाकुर अपना जाल बिछाया है और आने वाली ट्रेलर एंव ट्रकों से जबरदस्ती सलिया उतारने की जानकारी मिली है,एक ड्राइवर ने बताया कि अगर गाड़ी नहीं रोकने पर उसके गुंडे मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं।

एक राहगीर ने बताया कि उक्त पिट्रोल पंप पर बड़ी बड़ी गाड़ियां अचानक घोमती है जिससे दुर्घटना होने का ख़तरा बना रहता है। बताया जाता है कि सलिया माफिया ठाकुर पर दर्जनों मामले पुलिस में दर्ज हैं फिर भी पुलिस प्रशासन की आंख में धूल झोंककर अवैध कारोबार कर रहा है, समाजसेवकों ने ठाणे एसपी एवं डिवाई एसपी से इस अवैध कारोबार को बंद कराने की गोहार लगाईं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *