कल्याण में ट्रांसजेंडर समुदाय के जीवनस्तर में सुधार के लिए रोटरी क्लब का बड़ा कदम  ‘प्रोजेक्ट समनिता’ का उद्घाटन, 30 से अधिक सदस्यों की निवास सुविधाओं का उन्नतीकरण

ठाणे महाराष्ट्र

विशेष संवाददाता।कल्याण

रोटरी क्लब ऑफ ठाणे रॉयल्स और रोटरी क्लब ऑफ भिवंडी BKC द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित ‘प्रोजेक्ट समनिता’ नामक महत्वपूर्ण डिस्ट्रिक्ट ग्रांट पहल का कल्याण में उद्घाटन किया गया। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से किन्नर अस्मिता में रहने वाले 30 से अधिक ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों के लिए निवास सुविधा, स्वच्छता व्यवस्था और बुनियादी ढांचे का व्यापक सुधार किया गया है।

परियोजना के तहत असुरक्षित विद्युत वायरिंग का संपूर्ण नवीनीकरण, बड़ी ग़लतियों की मरम्मत, स्वच्छतागृह व बाथरूम का आधुनिकीकरण, फ्लोरिंग सुधार, आधुनिक लाइटिंग सिस्टम और अन्य ढांचागत सुविधाओं को मजबूत किया गया। इससे समुदाय को अधिक सुरक्षित, स्वच्छ और सम्मानजनक वातावरण उपलब्ध हुआ है।

रोटरी क्लब के सदस्यों ने बताया कि पिछले वर्ष रक्षाबंधन के अवसर पर क्लब द्वारा किन्नर अस्मिता में CPR प्रशिक्षण दिया गया था। उस दौरान समुदाय की कठिन जीवन परिस्थितियों को देखकर ही इस परिवर्तनकारी परियोजना की प्रेरणा मिली।

इस प्रोजेक्ट के लिए दानदाताओं के सहयोग से ‘ठाणे नॉर्थ स्टार ट्रस्ट’ के माध्यम से आवश्यक निधि उपलब्ध कराई गई।

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रोटेरियन दिनेश मेहता, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (2024–25) ने प्रोजेक्ट का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम में ज्योति मेहता, कैप्टन प्रसाद तेंडुलकर (DGSC & CSR चेयर, 2024–25), दोनों रोटरी क्लबों के अधिकारी एवं सदस्य, ट्रांसजेंडर समुदाय के प्रतिनिधि और अन्य मान्यवर उपस्थित रहे।

रोटरी क्लब ऑफ ठाणे रॉयल्स की अध्यक्ष सोहिनी दाम (RY 2024–25) और रोटरी क्लब ऑफ भिवंडी BKC के अध्यक्ष ऋषिकेश एस. पाटिल (RY 2024–25) ने सभी समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रोजेक्ट क्लब की समावेशी सेवा के प्रति प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।

कार्यक्रम का समापन अन्नदान के साथ किया गया। इसके अलावा, दोनों क्लबों द्वारा किन्नर अस्मिता में रहने वाले सदस्यों को फर्श मैट (Floor Mats) भी वितरित किए गए।

          प्रोजेक्ट समनिता के बारे में

‘प्रोजेक्ट समनिता’ की अवधारणा रोटरी वर्ष 2024–25 में तैयार की गई थी। यह दोनों क्लबों द्वारा संयुक्त रूप से लागू किया गया पहला डिस्ट्रिक्ट ग्रांट प्रोजेक्ट है। यह पहल विविधता, समानता और समावेशन (DEI) जैसे मूल्यों को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *