भिवंडी में चैन स्नैचरों का आतंक कायम,पति के साथ जा रही महिला से डेढ़ लाख की मंगलसूत्र की छिनैती

भिवंडी



अज्ञात स्नैचर पर केस दर्ज,बढ़ती घटना व पुलिस की आरोपियों को पकड़ने में असमर्थता से फैला भय

जितेंद्र तिवारी/भिवंडी

भिवंडी में चैन स्नैचरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है।पति के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रही एक महिला का बाइक से पीछा कर चैन स्नैचरों ने ओवरब्रिज के ऊपर डेढ़ लाख का मंगलसूत्र खींचकर धूम स्टाइल में फरार हो गया।महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात स्नैचर पर केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।बढ़ती स्नैचिंग की घटना व इसे रोकने में पुलिस की असमर्थता से राहगीरों में भय का माहौल व्याप्त है।
            पुलिस के अनुसार के अनुसार भिवंडी के कामतघर इलाके में स्थित गणेश नगर में रहने वाले मुरली कृष्णा कोकुला अपनी पत्नी के साथ ठाणे से 18 अप्रैल को बाइक क्रमांक एम एच 04 एच क्यू 181 द्वारा मुंबई नाशिक हाइवे द्वारा घर लौट रहे थे।जैसे ही वे भिवंडी अंतर्गत आने वाले मानकोली ओवर ब्रिज से 200 मीटर पहले पहुंचे।उसी दौरान पीछे से स्पोर्ट बाइक द्वारा एक स्नैचर तेज रफ्तार से आया और बाइक पर बैठी महिला के गले से तीन तोले का मंगलसूत्र की छिनैती कर फरार हो गया।जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपया था।मुरली की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार स्नैचर पर छिनैती का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दिया है।इससे कुछ दिन पहले गैबीनगर इलाके के गुलजार मार्केट के पास रहने तथा पलंबर का काम करने वालाअब्दुल रऊफ सय्यद अपने दो अन्य मित्र वसीम व इरफान के साथ चाविंद्रा इलाके में स्थित ग्रीनलँड होटल के आगे ताज ढाबा पर 13 अप्रैल को रात में खाना खाने गया था।खाना खाने के बाद रात 1.40 बजे तीनो आटो रिक्शा द्वारा घर लौट रहे थे।इसी दौरान पलंबर अपने घर फोन करने के बाद अपना वन प्लस कंपनी का आर 11 हाथ में लेकर बैठा था।तभी पीछे से बाइक द्वारा दो लोग आए और उसके हाथ से धूम स्टाइल में मोबाइल छीनकर फरार हो गए।इस मामले में पलंबर की शिकायत पर निजामपुर पुलिस ने दो अज्ञात बाइक सवार पर जबरन झपटमारी का केस दर्ज किया है।हैरत की बात यह है कि पुलिस स्नैचिंग के बाद केस तो दर्ज करती है लेकिन आरोपी को पकड़ने व स्नैचिंग की घटना पर अंकुश लगाने में फेल साबित हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *