भिवंडी में ऑनलाइन ठगी की घटनाएं दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। जो पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है। ऐसी ही एक घटना स्थानीय गैबीनगर इलाके के एक कड़पा व्यवसाई के साथ घटित हुई है।जिसकी शिकायत शांतिनगर पुलिस ने दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार गैबीनगर निवासी अयाज अहमद फय्याज अहमद शेख (41) को ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए कॉल आया था और तरह तरह की लालच देकर फोन करने वाले ने उनका विश्वास जीत लिया।जिसके बाद आरोपियों ने अयाज शेख को ऑनलाइन कमाई करने हेतु जोर देकर उनको अलग अलग कारण बता कर करीब एक लाख 35 हजार रूपये ऐंठ लिए। जब अपने साथ हुए ऑनलाइन फ्रोड का अयाज शेख को आभास हुआ तो तुरंत उन्होंने शांतिनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। जहां पुलिस ने आरोपी महिला आयशा सिद्दीकी जिसका पता मालूम नहीं और एक मोबाइल नंबर ऐसे दो लोगों के खिलाफ गुनाह रजिस्टर नंबर 1031/2024 में भादिव कलम 420 ओर भारतीय प्रौद्योगिकी अधिनियम की कलम 66 सी, 66 डी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
