अब्दुल गनी खान
भिवंडी – आसबीबी स्थित साई बाबा कंपाउंड में बंद पड़े पावर लूम कारखाने की दिवाल तोड़ कर लाखों रुपए की पावर लूम समाग्री चोरी का मामला पुलिस में दर्ज हुआ है।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार खदान रोड साईं बाबा कंपाउंड रुंगटा डाइंग के पीछे अज्ञात चोरों द्वारा अभीषेक सशवन्तराज का बंद पड़ा पावर लूम कारखाने की पिछली दिवाल को तोडकर कारखाने में घुसकर 12 इलेक्ट्रिक मोटर, 30 फन्नी,एक पीतल की घड़ी,दस सेट जाला,और 40 लोहे का बाट उठा ले गए, जिसकी कीमत एक लाख चौबीस हजार 200 सौ रुपए बताई गई है जिसे लेकर भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में अज्ञात चोरों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 331(3)331(4)305(ए)के तहत मामला दर्जकर आगे की जांच पोनिरी विशाल पावार कर रहे हैं।
