महायुति उम्मीदवार महेश चौगुले व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी संतोष शेट्टी के चुनाव प्रचार में पहुंचे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा।

भिवंडी

काँग्रेस भ्रष्टाचार की जननी और उसके साथी भ्रष्टाचारी – शर्मा

अब्दुल गनी खान
भिवंडी । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के भिवंडी विधानसभा प्रत्याशी महेश चौगुले व भिवंडी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी संतोष शेट्टी के चुनाव प्रचार के लिये आये राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थानी प्रवासी सम्मेलन में भारी भीड़ देखकर गदगद हो गये उन्होंने कहाकि “जहाँ न जाये रेलगाड़ी वहाँ जाये बैलगाड़ी” और जहाँ न जाये बैलगाड़ी वहाँ जाये मारवाडी जहां रहता है उसकी जीत निश्चित होती है ।

बतादें कि अंजूरफाटा स्थित टर्फ खेल मैदान में राजस्थानी प्रवासी स्नेह सम्मेलन में भारी संख्या में महिला व पुरुषों को देखकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थानी समाज की तरफ से भिवंडी पूर्व व पश्चिम महायुति के प्रत्याशियों को विजयी बनाने का संकल्प लिया वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुये कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचारियों की जननी है और उससे जुडे लोग भ्रष्टाचारी है । आप सभी ने जिस प्रकार राजस्थान में पूर्ण बहुमत से जिताया है उसी तरह महाराष्ट्र में महायुति के प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाकर पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनायेगे ।

उक्त अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट हर्षल पाटिल , भिवंडी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी संतोष शेट्टी , पश्चिम विधानसभा प्रत्याशी महेश चौगुले , पूर्व केन्द्रीय मंत्री कपिल , गुजरात के पूर्व मंत्री वासन भाई अहिर ,  सज्जन राजपुरोहित आहोर राजस्थान, पूर्व नगरसेवक निलेश चौधरी , हनुमान चौधरी , पश्चिम विधानसभा चुनाव प्रमुख श्याम अग्रवाल , आनंद गजरे , प्रदेश महासचिव सुगंधा टावरे ,  ममता परमाणी , रेखा पाटिल भिवंडी महिलाध्यक्षा सुनीता टावरे , राकापा जिलाध्यक्ष प्रवीण पाटिल , भिवंडी महासचिव राजू गाजेंगी  , प्रवीण मिश्रा , श्रीधर कोठारी , अशोक जैन , मेघराज चौधरी , अविनाश सिकजी ,  विकास बाफना , चेतन नागरिया, मंगेश यादव,शिवसेना प्रतिनिधि सुरेश कारेकर , भरत भाटी , जिला प्रचार प्रमुख पी डी यादव , शनि भाई पंजाबी आदि लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *