अब्दुल गनी खान
भिवंडी चैन स्नैचरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है।स्थानीय नगांव इलाके के नारायण नाईक के घर के सामने मेन रोड पर एक 64 वर्षीय वृद्ध महिला के गले से एक अज्ञात बाइक सवार स्नैचर ने दो सोने की चैन छीन कर फरार हो गया।पुलिस ने अज्ञात स्नैचर पर केस दर्जकर उनकी तलाश में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार स्थानीय नगांव इलाके में रहने वाली 64 वर्षीय वृद्ध महिला सुमनबाई अंबादास जुकर जब रात सवा नौ बजे के करीब खाना खाने के बाद रोड पर टहलने निकली उसी दौरान एक अज्ञात काले रंग की होंडा शाइन बाइक पर ग्रे रंग का जैकेट और जिंस पैंट तथा मुंह पर रुमाल बांध कर आया और सुमनबाई का हाथ पकड़ कर रोक लिया और गले से 44 ग्राम का दो चैन खींचा कर भागने लगा जिसकी कीमत चार लाख सत्तर हजार आठ सौ 74 रुपए बताई गई है, चैन खींचने की वजह से सुमनबाई अंबादास जमीन पर गिर पड़ी,जब तक वे उठती बाइकर्स आगे निकल चुका था, वृद्ध महिला जोर जोर से चिल्लाने लगी पास में रोड पर खेल रहे बच्चों ने आवाज सुनकर बाइकर्स को दौड़ाने लगे, बाइकर्स ने बाइक को छोड़कर भागने में कामयाब हो गया, फिलहाल बाइक को शान्ती नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया है,
महिला की शिकायत पर शान्ती नगर पुलिस स्टेशन ने अज्ञात स्नैचर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 309 (4),के तहत मामला दर्ज कर लिया है।इस घटना से महिलाओ में भय फैल गया है।घटना की जांच पुलिस सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश गायकर कर रहे है।