11 आटो सहित दो गिरफ्तार
अब्दुल गनी खान
भिवंडी क्राइम ब्रांच के पुलिस जवानों ने दो ऑटो रिक्शा चोरों को गिरफ्तार कर उन्हें हिरासत में लिया है बता दे की इन दिनों शहर में चोरी की वारदात बढ़ती ही जा रही है जिसे लेकर भिवंडी क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जनार्दन सोनवणे के मार्गदर्शन में एक टीम तैयार की गई!उसके पश्चात भिवंडी शहर व ठाणे जिले के अलग-अलग पुलिस स्टेशन में दर्ज लगभग 6 मामलों का खुलासा हुआ.

बता दे की भिवंडी क्राइम ब्रांच की टीम ने अलग-अलग पुलिस थानों में दर्ज मामले को अपने हाथों में लिया और सभी मामलों को तफसील से जांच की जिसमें चोरी करने का पैटर्न एक जैसा लगा इसके बाद क्राइम ब्रांच के पुलिस अधिकारियों ने पडघा,वाशिम,घोटी,कसारा,नासिक मालेगांव और धूलिया सहित लगभग 100 से 150 सीसी टीवी फुटेज खंगाल डालें, जिसके आधार पर क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने अरबाज अल्ताफ शाह और आरिफ मोहम्मद हुसैन खान को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया दोनों ही साथी भिवंडी वह थाने सहित आसपास के परिसर से ऑटो रिक्शा चोरी कर कर नंबर प्लेट,चेचिस नंबर हटाकर फर्जी दस्तावेज बनाकर लोगों को बेचा करते थे हालांकि यह दोनों पहले पैसे ले लेते थे और दस्तावेज के नाम पर लोगों को ठगते थे इस प्रकार 11 ऑटो रिक्शा क्राइम ब्रांच ने बरामद कर दो लोगों को हिरासत में लिया है और जनता से अपील की है कि इस प्रकार की ठगी अगर आपके साथ हो रही है तो उन्हें संपर्क करें और अगर किसी का ऑटो रिक्शा चोरी हुआ है तो अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन या तो फिर भिवंडी क्राइम ब्रांच से संपर्क करें! इस पूरे मामले को सुलझाने हेतु वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक क्राइम ब्रांच भिवंडी जनार्दन सोनवणे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक धनराज केदार,सुनील सालूंखे,सुहास घाग, सचिन जाधव,विजय कुंभार,भावेश घरत व अमोल इंगले ने अथक प्रयास रहा।