बहुजन विकास आघाड़ी का एआईएमआईएम को समर्थन

भिवंडी

बहुजन विकास आघाड़ी का एआईएमआईएम को समर्थन

आसिफ अंसारी रिपब्लिक रिपोर्ट

भिवंडी लोकसभा चुनाव में एआईएमआईएम प्रत्याशी अकरम खान का प्रचार जोरों पर है। वहीं उन्हें अन्य पार्टियों का समर्थन भी प्राप्त हो रहा है। जिसके कारण क्षेत्र में एआईएमआईएम का जनाधार तेजी से बढ़ रहा है।


भिवंडी के बहुजन विकास आघाड़ी के शहर अध्यक्ष तारिक फहीम आजमी ने अपने साथ सैकड़ों समर्थकों के साथ एआईएमआईएम प्रत्याशी अकरम खान को समर्थन दिया है। जिसके कारण मुस्लिम युवाओं में उत्साह का माहौल देखा गया। इस अवसर पर फहीम आजमी ने कहा की जो देश के हित में काम करेगा हम उसके साथ है। उन्होंने कहा की हमारी पार्टी बहुजन विकास आघाड़ी कुछ अज्ञात कारणों की वजह से कॉन्डिडेट नहीं उतरा है। परंतु हमारा एआईएमआईएम को समर्थन अकरम खान को भारी मतों से जीत दिलाएगा। एआईएमआईएम संगठन प्रमुख शादाब उस्मानी ने कहा की 23 लोकसभा निवाचन क्षेत्र में हमारा प्रचार उच्च स्तरीय चल रहा है। जहां हमनें युवाओं में एआईएमआईएम के लिए उत्साह देखा है। उन्होंने फहीम आजमी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की जिस तरह बहुजन विकास आघाड़ी वसई विरार में सभी विकास कार्य कर रही है। इसी तरह हमारी पार्टी भी तिलंगाना, हैदराबाद में कार्य करती आ रही है। यही वजह है की वहां से एआईएमआईएम हमेशा विजयी होती है। और भिवंडी में अकरम खान के विजय होने के बाद हमारा पहला लक्ष भिवंडी से टोरेंट पावर कंपनी की बढ़ती ज्यादती को रोकना है। और शिक्षा के लिए भिवंडी में अच्छा डिग्री कॉलेज तथा लोगों को आरोग्य सेवा प्रदान करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *