धामनकर नाका मित्र मंडल द्वारा महारक्तदान शिविर में दौ सौ लोगों ने किया रक्तदान।

भिवंडी

अब्दुल गनी खान
भिवंडी । धामनकर नाका मित्र मंडल व स्वाभिमान सेवा संस्था द्वारा धामनकर नाका स्थित गणेशोत्सव पंडाल के स्वागत कक्ष में महारक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसका उद्घाटन विधायक संजय केलकर के हाथों किया गया ।

बतादें कि धामनकर पिछले 6 वर्षों से गणेशोत्सव के दौरान महारक्तदान शिविर के साथ अन्य सामाजिक कार्य करते आ रहे हैं । इस महारक्तदान शिविर में करीब 200 लोगों ने रक्तदान किया । ठाणे के प्रसिद्ध कै. वामनराव ओक ब्लड बैंक के तज्ञ डाक्टर के नेतृत्व में उनकी टीम का हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लोगों का विशेष सहयोग रहा है । इस अवसर पर बोलते हुए विधायक संजय केलकर ने धामनकर मित्र मंडल की प्रशंसा करते हुये कहा कि धामनकर नाका मित्र मंडल जिस प्रकार 36 वर्षों से गणेशोत्सव पर्व मनाते हुये सामाजिक कार्य कर रहे हैं और 6 वर्षों से रक्तदान शिविर जैसे जीवदायी कार्यक्रम के उद्घाटन मेरे हाथों से होना मेरे लिये सौभाग्य की बात है । सभी रक्तदान दाताओं को प्रमाणपत्र व भेट वस्तु देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर भिवंडी मनपा के अतिरिक्त आयुक्त विट्ठल डाके , ठाणे परिवहन समिति के सदस्य विकास पाटिल , मंडल के अध्यक्ष संतोष शेट्टी , उपाध्यक्ष राजेश शेट्टी , कोषाध्यक्ष हसमुख भाई पटेल , महासचिव मोहन बल्लेवार , प्रवक्ता संजय भोईर , संजय शाह , तारु जाधव , संतोष जंपाल आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे । उक्त रक्तदान शिविर को सफल बनाने में रक्तदान समिति प्रमुख के प्रमुख राकेश पटवारी के नेतृत्व में चंद्रकांत हेगडे , एडवोकेट नंदन गुप्ता , महीदीप चौहान , संजय नाईक , महेश मिश्रा आदि लोगों का विशेष योगदान रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *