
भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के स्वास्थ्य और स्वच्छता विभाग ने गणेशोत्सव 2024 और स्वच्छता पखवाड़े के लिए विशेष सफाई अभियान के तहत प्रभाग समिति नंबर एक से पांच के हद में आने वाले क्षेत्रों में और चविंद्रा डंपिंग ग्राउंड के क्षेत्रों में प्रभावी ढंग से दवाओं का छिड़काव करने के लिए दो दवा छिड़काव मशीनें भाड़े पर लेकर दवा का छिड़काव शुरू कर दी हैं। उक्त कार्य का शुभारंभ आज मनपा मुख्यालय परिसर में प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का समापन नैना सासने उपायुक्त स्वास्थ्य विभाग ,फैसल ततली सहायक आयुक्त स्वास्थ्य विभाग,एवं जयवंत सोनवणे जन स्वास्थ्य अधिकारी की उपस्थिति में किया गया।