भिवंडी – निशांत एज्युकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद इंग्लिश एंड हिंदी जुनियर कालेज के प्रांगण में विज्ञान के छात्रों ने मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया।

जिसमें फंक्शनल एवं नन फंक्शनल मॉडल का प्रदर्शन कर स्कूली बच्चों ने अतिथियों को आकर्षित किया। प्रदर्शनी में लगे मॉडल की बारी-बारी से निशांत एज्युकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी के चेयरमैन निशांत गुप्ता एवं मुख्य अध्यापक एल यू पाल,व सभी टीचरों ने अवलोकन किया। श्री पाल ने कहा कि बच्चों ने जो मॉडल प्रस्तुत किया है, वह बेहद कबिले तारीफ है। असंभव को संभव कर दिखाया है, इनमें वैज्ञानिक सोच दिखती है। उन्होंने बच्चों को इस सीख का भविष्य में अच्छे फल मिलने की बात कही। प्रर्दशनी में विशेष रूप से स्मार्ट डस्टबीन, वाईफाई रोबोट, ऑटोमेटिक इरिगेशन, होम सिक्योरिटी सिस्टम, फायर डिडक्टर, इन वन सेंसर, रेन डिटेक्टर क्लॉथ कलेक्टर, ट्रांफिक रूल, पावर सिस्टम,आदि मॉडल बनाकर प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्रों ने दिल जान लगा दिया, देखिए पोल खोल एन एक्स चायनल को सब्सक्राइब करें शेयर करें।