अवैध निर्माण को लेकर भिवंडी मनपा सख्त

भिवंडी

भिवंडी निजामपुर महानगरपालिका के  आयुक्त अजय वैद्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में आयुक्त अजय वैद्य ने अवैध निर्माण पर सख्ती दिखाते हुए कहा कि जीरो टॉलरेंस नीति को बढ़ावा देने के लिए भ्रष्टाचार पर रोक लगाना जरूरी है इसलिए मनपा क्षेत्र में कहीं भी अवैध निर्माण कार्य नहीं होना चाहिए, जहां भी निर्माण कार्य चल रहा है संबंधित प्रभाग अधिकारी और बीट निरिक्षक कागज़ पत्रों की जांच पड़ताल कर, निर्माण कार्य की फोटो ग्राफी करे, न्यायालय में विचाराधीन और स्थगन आदेश मिले कोई भी निर्माण कार्य शुरू नहीं होने चाहिए, चुनाव के समय जो भी बैनर, पोस्टर और होर्डिंग लगी है सभी निकाला जाना चाहिए इस बैठक के बाद अवैध निर्माण कार्य शुरू करने वाले बिल्डर, नेता और नगरसेवकों में हड़कंप मच गया है, इस बैठक में अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके, उप आयुक्त (अनधिकृत बांधकाम) विधि अधिकारी, सभी प्रभाग अधिकारी, सहायक आयुक्त, सभी प्रभाग समिति के बीट निरिक्षक, सहायक विधी अधिकारी, परवाना अधिकारी, प्रकाश राठौड़ उपस्थित थे।

ज्ञात हो कि भिवंडी मनपा प्रभाग समिति एक से लेकर पांच तक सभी प्रभागों में अवैध निर्माण जोर सोर से चल रहा है, हद तो वहां हो गई कि मनपा के भ्रष्ट अधिकारियों से बिल्डर कई जगहों पर पुरानी बिल्डिंगों अवैध निर्माण जारी है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *