संवाददाता प्रतापगढ़ कुंडा 19 जनवरी
भारत में आजकल ये फैशन होता जा रहा है की मुसलमानों को टार्गेट करो और नफरत फैला कर अपनी राजनीति चमकाओ। कोई भी मंच, चाहे राजनीति का हो या धर्म संसद का बिना मुसलमानों का नाम लिए हुए पूरा नहीं होता। इसी नफरत की कड़ी में एक और नाम रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैय्या का जुड़ गया है जिन्होंने कुंभ मेला के आयोजन में अपने ही जैसे एक नेता के भाषण का हवाला देते हुए भोले-भाले हिन्दू भाईयों को मुसलमानों के खिलाफ़ नफरत परोसी। जिस पर करारा जवाब देते हुए कुण्डा के समाज सेवक नजम हसन ने कहा कि यहां पर पुलिस प्रशासन है और सरकार का कहना भी है की देश सुरक्षित हाथों में है मगर राजा भैय्या जैसे लोगों को डर की राजनीति करनी है जिससे भारत हिन्दू मुसलमान अपनी साझा संस्कृति और भाईचारा को भुला कर एक दूसरे के दुश्मन हो जायें। आप नेता हैं आपको जनता के हित की बात सोचनी और कहनी चाहिए। यहां ना हिन्दू खतरे में है और ना मुसलमान क्योंकि यहां संविधान है। इससे पहले की जनता आपसे माफी मंगवाये, अच्छा है कि आप खुद जनता से माफी मांगें। जो गलत करेगा उसे सज़ा संविधान के तहत दी जाती है और जुर्म करने वालों को उनके धर्म से नहीं उनके अपराधों से देखा जाता है अल्लाह पाक हर फैसला करता है करता रहेगा।
********************************
