पानी की लाइन को नुकसान पहुंचाने व पानी चोरी का लगा आरोप,केस दर्ज
रिपब्लिक रिपोर्ट
भिवंडी मनपा जलापूर्ति विभाग पानी चोरी पर अंकुश लगाने हेतु इन दिनों चोरों पर कार्रवाई करने में जुटा हुआ है।इसी के तहत स्थानीय नदीनाका इलाके में मनपा की पानी की पाइप लाइन में अवैध तरीके अनिधकृत माल कनेक्शन जोड़कर पानी चोरी में लिप्त एक पलंबर सहित दो लोगो निजामपुर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया गया है।मनपा की इस कार्रवाई से मानी चोरों में हड़कंप मच गया है।
भिवंडी मनपा के मुख्य जलवाहिनी सहित पाइप लाइनों द्वारा पानी चोरी किए जाने के कारण नागरिक बस्तियों में कम दाब व कम मात्रा में पानी आने की लगातार शिकायतें आयुक्त अजय वैद्य व जलापूर्ति विभाग को प्राप्त हो रही थी।जिसे गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने पानी चोरों पर अंकुश लगाने की पहल शुरू की गई।जिसके मद्देनजर आयुक्त के आदेश पर जलापूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता संदीप पटनावर ने उद्धव गावड़े के नेतृत्व में सात सदस्यों वाली टीम का गठन किया।जो लगातार पानी चोरों पर लगाम लगाने में जुटा हुआ है और जलवाहिनी का निरीक्षण कर पानी चोरी कर रहे लोगों के खिलाफ स्थानीय पुलिस स्टेशनों में फौजदारी के तहत केस दर्ज करवा रहे है।इसी के तहत उक्त टीम ने नदी नाका इलाके के म्हाडा कालोनी इलाके में मनपा की पाइप लाइन से बिना किसी प्रकार का परमिशन लिए अवैध तरीके से नल कनेक्शन कर 20 हजार की पानी चोरी करने के साथ जलवाहिनी को नुकसान पहुंचाने वाले नसीब मुकीम खान (37) और प्लंबर अशफाक अंसारी (32) पर निजामपुर पुलिस ने मनपा के विराज मनोहर भोईर की शिकायत पर केस दर्ज कराया है।निज़ामपुरा पुलिस ने दोनो पेनी चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच पोना शिंदे द्वारा की जा रही है।
