24 वी एफएसकेओ वर्ल्ड चैम्पीयनशिप मे भिवंडी के खिलाड़ियों ने मारी बाजी

भिवंडी

      कराटे खिलाड़ियों का किया गया सम्मान सत्कार

अब्दुल गनी खान

भिवंडी – गोवा राज्य मे हुए कराटे वर्ल्ड चैंपियनशिप में भिवंडी शहर के कराटे खिलाड़ियों ने बाजी मारी स्कूल प्रशासन व वरिष्ठ नेताओं द्वारा खिलाड़ियों का हुआ सम्मान।

बता दे की गोवा राज्य के पेडेम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, मपूसा में चार दिवसीय वर्ल्ड कप कराटे चैंपियनशिप का आयोजन वर्ल्ड शोतोकॉन कराटे ऑर्गेनाइजेशन द्वारा किया गया था जहाँ पर अलग अलग देश से लगभग 25 देशो के दस हजार से अधिक कराटे खिलाड़ियों ने सहभाग किया था तो वही इस चैंपियनशिप में भिवंडी के 9 कराटे खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया था काता व कुमीते दोनों खेल में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करके भिवंडी के खिलाड़ियों ने 5 स्वर्ण ,7 रजत व 4 कांस्य पदक पर अपना सिक्का जमाया और भिवंडी शहर का नाम रोशन किया।जिसके पश्चात भिवंडी वापसी पर कराटे खिलाड़ी आयुष चौबे, सर्वेश सैनी,समीक्षा लोखंडे,वंशिका गुप्ता,आरव लांडगे, अर्जुन मिश्रा,ऋषभ निषाद,राज पाटेकर व सक्षम मिश्रा का सम्मान लिटिल चैम्प स्कुल के ट्रस्टी खिलना शाह, कल्पेश शाह सहित स्थानीय नगरसेवक नीलेश चौधरी,युवा नेता विक्की चौधरी,रवि पाटिल ने सभी खिलाड़ियों को हार पहनाकर सम्मानपत्र देकर हौसला बढ़ाया और सम्मानित किया,

इस स्पर्धा के लिए खिलाड़ियों को तैयार करके गोवा तक ले जाकर सफलता हासिल करवाने में कराटे कोच अली मेमन,अंबर मेमन साथ ही खिलाड़ियों के अभिभावकों का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *