भिवंडी

ठेका रद होने के बाद भी मनपा अपनी दस करोड़ मूल की कचरा गाड़ियों वापस लेने में नाकाम,,ज़ावेद फारूकी

ठेकेदार और मनपा अधिकारियों पर गाड़ियों के स्पेयर पार्ट्स की अदला बदली और चोरी का सनसनी खेज आरोप ।

सिट
भिवंडी शहर से कचड़ा उठाने उसकी ढुलाई और डंपिंग करने के लिए मनपा ने नागरिकों से वसूल किए गए टैक्स से 10 करोड़ की लागत कचड़ा गाडियां खरीद कर निजी ठेकेदार को शहर से कचड़ा उठाने के ठेके सहित 1 रुपया प्रति माह किराये पर दिया था। लेकिन ठेका रद होने के तीन माह बाद भी मनपा अपनी इन गाड़ियों को ठेकेदार से वापस लेने और किसी भी तरह की करवाही करने में आसक्षम साबित हो रहा है। जबकि ठेकेदार द्वारा मनपा अधिकारियों से मिलीभगत कर इन गाड़ियों के स्पेयर पार्ट्स की अदला बदली और चोरी का गंभीर आरोप लगाते हुए कांग्रेस एमपीसीसी सदस्य जावेद फारूकी ने मनपा मनपा प्रशासक वा आयुक्त से ठेकेदार सहित संबंधित अधिकारयों के खिलाफ कड़ी करवाई की मांग की है। मनपा आयुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में एमपीसीसी सदस्य व समाजसेवक जावेद फारूकी ने बताया है की भिवंडी महानगर पालिका द्वारा शहर में कचरा उठाने के लिए दस करोड़ रूपये में कई खरीदी गई कचरा गाडियां 1 रुपए किराया की हिसाब से शहर का कचड़ा उठाने का ठेका मुंबई की एक निजी संस्था आर एंड बी इंफ्राटेक्चर्स कंपनी को अन्य शर्तों के आधार पर स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग के माध्यम से दिया था। जिसके बाद शहर में सब ठेकेदार रेहान वली मो. खान द्वारा कचरा उठाने का कार्य किया जा रहा था। परंतु मनपा द्वारा दिए गए शर्तों को पूरा न करने और कचड़ा सफाई शहर में व्यवस्थित न होने के कारण उक्त ठेका रद्द कर दिया गया जिस के बाद उक्त ठेकेदार को सभी कचरा गाड़ियों को व्यवस्थित रूप से मनपा को वापस करना था। मगर ठेकेदार मनपा की सभी गाड़ियों को एक निजी स्थान पर खड़ा रख दिया और 2 से 3 महीने गुजर जाने के बाद भी सभी गाड़ियों को वापस नहीं किया गया जहा खड़े खड़े गाडियां सड़ रही है और दूसरी तरफ इन गाड़ियों के स्पेयर पार्ट्स की अदला बदली और चोरी का सनसनी खेज आरोप लगाते हुए जावेद फारूकी ने ज्ञापन में बताया है की उक्त ठेकेदार व मनपा के आरोग्य विभाग के कुछ अधिकारी था कर्मचारियों मिली भगत से गाड़ियों के पार्ट्स चोरी किए जा रहे है। उन्होंने बताया की गाड़ियों का अच्छा समान निकाल कर उसकी जगह खराब समान लगाया जा रहा है। जैसे टायर, बैटरी, पाटे, गियरबॉक्स, बॉस पंप, स्टार्टर वगैरा सामानों की अदला बदली की जा रही है। जावेद फरोकी ने इस संबंध में मनपा आयुक्त से गाड़ियों के पार्ट्स की अदला बदली और चोरी में शामिल ठेकेदार आर.एंड.बी. इंफ्राटेक्चर्स प्रा लिमिटेड और सब ठेकेदार रेहान वली मो. खान समेत पूर्व उपायुक्त आरोग्य स्वच्छता दीपक झींजाड़, आरोग्य निरीक्षक जे.एम सोनावणे, वहान विभाग प्रमुख संदीप पठनावर, सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी तथा जामिन मालिक के विरुद्ध तत्काल कानूनी कार्रवाई करने, संबंधित वाहन को जब्त कर वाहन कंपनी के माध्यम से सभी स्पेयर पार्ट्स की जांच कराई जाने के साथ ही की गई करवाई की पूरी जानकारी का अहवाल देने की मांग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *