भिवंडी में 9 बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार; 6 मोबाइल फोन जब्त

भिवंडी

बिना जांच किराए पर मकान देने वाले मालिक के खिलाफ मामला दर्ज


भिवंडी में बांग्लादेशियों की धरपकड़ पुलिस द्वारा तेजगति से शुरू है।इसी के तहत पुलिस ने कोनगांव के ठाकुरपाड़ा इलाके के एक चाल में छापामार कर अवैध तरीके से रह रही 9 बांग्लादेशी गृहणियों को गिरफ्तार किया है।जिसके पास से पुलिस 6 मोबाइल भी जप्त करने के साथ केस दर्ज किया है।इतना ही माही पुलिस ने महिलाओं की बिना पड़ताल किए घर किराए पर देने वाले घर मालिक के खिलाफ भी केस दर्ज किया है।जिसे लेकर चॉल बनाकर किराए पर देने वाले में हड़कंप मच गया है।क्योंकि शहर व आस पास इलाके में बड़े तादात में चॉलों में बांग्लादेशी रहते है।

                   पुलिस के अनुसार स्थानीय ठाकुरपाड़ा में स्थित नए मराठी स्कूल के पीछे दीपक ठाकरे का चॉल है।जिसमें उन्होंने बिना किसी वैध दस्तावेज़ लिए ही 9 बांग्लादेशी महिलाओं को घर किराए पर दिए हैं। उक्त महिलाएं अवैध तरीके से भारतीय सीमा में प्रवेश कर कोनगांव पुलिस स्टेशन क्षेत्र में आकर उक्त चॉल में किराए पर तुम लेकर भाड़े पर रह रही थी।जिसकी जानकारी मिलने ही भिवंडी क्राइम ब्रांच ने छापामार कर सिमा बेगम सिराज बेग (27), रेखा अनीसराम राम (24), रूपा अनीसराम राम उर्फ सती इकबाल हुसैन अख्तर (24), अंजनी हबीज शाह (23), शारदा बंसी साहू ( 42), ममता शारदा साहू (26), पायल राजू साहू (28) ), पिंकी शारदा साहू (45), काजल शांत्रावंसी साहू (20)को गिरफ्तार किया है।जिनके पास से पुलिस ने 70 हजार रुपए कीमत का 6 मोबाइल भी जप्त किया है।क्राइम ब्रांच की महिला पुलिस हवलदार श्रेया शेख खताल की शिकायत पर कोनगांव पुलिस बीएनएस की धारा 336(2), 336(2) ,340(2) सहित पारपत्र (भारत प्रवेश) अधिनियम 1920 के कालम 3,4 सहित परकीय नागरीक कायदा 1946 के कालम 7(अ),13,14(अ)(ब)के तहत केस दर्ज किया है।साथ ही इन महिलाओं को घर भाड़े पर देने वाले चॉल मालिक दीपक गंगाराम ठाकरे (45)पर भी पुलिस ने केस दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *