अब्दुल गनी खान
भिवंडी, (23 सितम्बर )भिवंडी निजामपुर महानगरपालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मनपा स्कूल क्रमांक 20 में विद्यार्थियों और शिक्षकों को पिछले चार महीनों से गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन के भिवंडी शहर अध्यक्ष मोमिन दिलशाद अहमद ने नगर आयुक्त को दिए ज्ञापन में बताया कि स्कूल में अभी तक मीटर कनेक्शन नहीं जोड़ा गया है। इसके चलते कक्षाओं में बिजली, पंखे और रोशनी की व्यवस्था ठप पड़ी है। साथ ही शौचालय और पीने योग्य पानी की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है।

उन्होंने कहा कि इन मूलभूत सुविधाओं के अभाव में विद्यार्थियों और शिक्षकों को नाहक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह स्थिति शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 का उल्लंघन है, जिसके अंतर्गत छात्रों को स्वच्छ पेयजल, शौचालय, बिजली, खेल का मैदान, पुस्तकालय और आवश्यक शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराना अनिवार्य है।
मोमिन दिलशाद अहमद ने नगर आयुक्त से मांग की है कि जल्द से जल्द मीटर कनेक्शन, शौचालय और पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि बच्चों को शिक्षा के साथ उनकी मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहना पड़े।

