दो वर्ष की बच्ची से दुष्कर्मी हरीश दास सिन्धी गिरफतार।
मंदिर के बगल में बेहोशी हालत में मिली मासूम बच्ची।
रिपब्लिक रिपोर्ट हिंदी
जोधपुर में मंदिर के बाहर मां के पास सो रही दो वर्ष की बच्ची को आरोपी हरीश दास सिंधी उठाकर ले गया और दुष्कर्म किया जब मां उठी तो बच्ची गायब थी,मां ने मासूम बच्ची को खोजना शुरू किया आस पास देखी तो मासूम बच्ची सड़क किनारे बिहोशी की हालत में पड़ी मिली,बच्ची के होठों पर काटने के निशान थे,पीठ भी छिली हुई थी।
पुलिस ने आरोपी हरीश दास सिंधी को किया गिरफ़्तार कर लिया है,आगे की जांच ज़ारी है,
