गाजीपुर और गोपालापुर में कई वर्षों से बंद पड़ी है पानी की टंकी

उत्तर प्रदेश


सुरेश महराज प्रतापगढ़
मान्धाता – मान्धाता ब्लाक के ग्राम सभा गाजीपुर में खराबी आने के कारण कई वर्षों से पानी की टंकी बंद पड़ी है जिससे कई साल से गाजीपुर में टोटी का पानी नहीं आ रहा है गाजीपुर के लोगों ने कई बार संबंधित विभाग को लिखित शिकायत की,इसी तरह से ग्राम सभा गोपालापुर में जल जीवन मिशन के तहत घर घर पानी पहुंचाने वाली पाईप लाईन क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे गोपालापुर पानी की टंकी का पानी खोलने पर पाइप लाइन डैमेज होने के कारण पानी रामगंज बाजार और रास्ते में बहने लगता है जिससे पानी की टंकी को चालू करना बंद कर दिया गया है जिससे रामगंज बाजार, गोपालापुर, छिवलहा,

मझगंवा में टोंटी के नल से घर घर होने वाली जलापूर्ति बंद है, जलापूर्ति बंद होने से रामगंज बाजार के दुकानदारो को तकलीफ़ का सामना करना पड़ रहा है, गोपालापुर प्रधान ने कि जल जीवन मिशन के तहत बिछाई गई पाईप लाईन क्षतिग्रस्त हो गई है जिसपर आरसीसी सड़क बना दी गई है, पाईप लाईन की मरम्मत करने के लिए आरसीसी सड़क तोड़ने और फिर बनाने की जरूरत पड़ेगी, जिसका खर्च ज्यादा आयेगा जिसे वहन कर पाना ग्राम पंचायत गोपालापुर के बस की बात नहीं है, प्रधान गोपालापुर ने बताया कि संबंधित विभाग को कई बार लिखित शिकायत की गयी, सरकारी पोर्टल पर शिकायत की गयी उसके बावजूद गोपालापुर पानी की टंकी की समस्या को संबंधित विभाग गंभीरता से नहीं ले रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *