
भिवंडी: दोस्ती बिल्डर द्वारा किसानों की जमीन पर भरनी करा कर अवैध कब्जा कर बिल्डिंग खड़ी करने का मामला है जिसको लेकर पिछले तीन महिने से भिवंडी के सासंद सुरेश गोपीनाथ म्हात्रे किसानों को न्याय दिलाने की कोशिश में लगे हैं लेकिन उनकी मांग को लगातार अनसुना किया जा रहा है जिससे नाराज़ होकर सांसद धरने पर बैठ गए हैं, भारी संख्या में उनके समर्थक और किसान भी धरने पर बैठे हैं पुलिस सांसद से धरना खत्म करने का निवेदन कर एक हफ्ते का समय मांग रहीं हैं, सासंद का कहना है कि पिछले पन्द्रह साल से किसानों की जमीन पर कब्जा कर बिल्डिंग बनाने का काम बिल्डर दादागिरी के साथ कर रहे हैं,संसद सुरेश गोपीनाथ म्हात्रे ने कहा कि जब तक किसानों को न्याय नहीं मिलता है हम धरने पर बैठे रहेंगे, भिवंडी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरदचन्द्र पवार शहर अध्यक्ष महिला विभाग स्वाती ताई कांबले अपनी टीम लेकर पहुंची है,और बड़ी संख्या में संसद के साथ महिलाएं और पुरुष भिवंडी संसदीय क्षेत्र एकात्र होने की संभावना है।