अब्दुल गनी खान
भिवंडी – टोरंट पावर कंपनी के एक्जीक्यूटिव अधिकारी रितिक कुमार अजय झा ने घर मालिक अकील अहमद घर नं,404 चौथी मंजिल वाजा मोहल्ला अयूब मिठाई की दुकान के पीछे पुराना ठाणे रोड भिवंडी छापेमारी कर एक लाख 85 हजार तीन सौ ग्यारह रुपए तैंतीस पैसे की बिजली चोरी का पर्दाफाश किया है, शांती नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले के अनुसार घर नंबर 6 क , फ्लैट नंबर 404, चौथा मंजिला , वाजा मोहल्ला अयूब मिठाई वाले के पीछे जुना ठाणे रोड भिवंडी में रहने वाले मकान मालिक अकील नियाज़ शेख,विना प्रवाना बीज वापरकर्ता उजेर अंसारी ने अपने निजी फायदे के लिए मिनी सेक्शन पिल्लर नंबर 34,334,msp/टोरंट पावर का निले रंग के केबर में दो कोर की काले रंग के वायर जोड़कर 8104 युनिट बिजली की चोरी कर दो 1लाख 3 हजार 1 सौ ग्यारह रुपए तैंतीस पैसे की चोरी की, जिसकी शिकायत एक्जीक्यूटिव अधिकारी शांती नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है इस मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक घोलप कर रहे हैं
