वार्षिकोत्सव में बच्चों ने मचाया धमाल।

उत्तर प्रदेश

सुरेश महाराज
प्रतापगढ़ –   मान्धाता विकास खण्ड क्षेत्र के शहीद भगत सिंह एजुकेशनल एकेडमी विश्वनाथगंज में वार्षिकोत्सव समारोह सम्पन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हेमंत नन्दन ओझा विशिष्ट अतिथि डा पीयूष शर्मा,डा बृज भानू सिंह रहे। मुख्य अतिथि हेमंत नन्दन ओझा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में पहुचकर इन छोटे छोटे बच्चों को देखकर बचपन की पुरानी यादें ताज़ी हो जाती है।इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों के अन्दर छुपी प्रतिभा को निखारने के अवसर मिलता है।

इन्ही बच्चों में मेनहत करने वाला बच्चा एक दिन डाक्टर, इन्जिनियर, बनेगा और देश के लिए सेवा करता हुआ बाडर पर डटा मिलेगा।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया। स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे ने गीत, भक्ति गीत,नाटक, ग्रुप डांस, नृत्य प्रस्तुत करके आये हुए लोगों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि आये हुए अतिथियों का स्वागत प्रबंधक पूनम पांडेय व स्कूल अध्यक्ष अखिल नारायण सिंह ने किया।

कार्यक्रम रिया, सिर्या , विशाल,रितिका,आरोही,अवरव,तृशा,विनय, शिवानी,खुशी,शिव नायक, अदिति,इशा, आदि बच्चों ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में प्रेस क्लब अध्यक्ष पवन सिंह, पत्रकार अवनीश मिश्रा, पत्रकार मो इश्तियाक, पत्रकार प्रभाकर राय, अम्बुज शर्मा, कुन्दन पटेल,अनुज राव, अतुल यादव, सुरेश महराज, जन्मेजय सिंह, धर्मेंद्र दुबे, निखिल शुक्ला, अंजनी तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *