सुरेश महाराज प्रतापगढ़
सुखपाल के करीब एक गांव है बनवीर काच्छ इस गांव के एक नीम के पेड़ के एक डाल से पिछले दो दिनों से पानी टपक रहा है,

गांव वालों ने बताया कि यह पानी पिछले दो दिन से दिन-रात बूंद बूंद कर टपक रहा है और दिनभर में बीस लीटर पानी की क्षमता वाली एक बाल्टी लगभग भर जा रही है, नीम का पेड़ बहुत ज्यादा पुराना नहीं लग रहा है नीम की एक डाल पर साबुन के झाग की तरह झाग बना है और उसी झाग से यह पानी टपकता है यह पानी काफी झाग नुमा है सफेद झाग की तरह दिखाई पड़ रहा है, यह पानी देखकर गांव के लोग हैरान हैं नीम के पास बैठकर लोगों के पूजा करने की तस्वीर भी सामने आ रही है, गांव के बुजुर्ग इसे चमत्कार बता रहे हैं तो युवा पीढ़ी इसे विज्ञान के नजरिए से देख रही है इसे प्रत्येक वृक्ष में निकलने वाला एक तरह तरल पदार्थ मान रही है जो पेड़ में धीरे-धीरे गोंद की तरह जम जाता है /

मगर ज्यादा मात्रा में टपकाने वाला यह पानी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है/