25 फरवरी को पंचायत व विकास सम्मेलन
27 फरवरी को होगा पत्रकार सम्मेलन
प्रतापगढ़
कटरा गुलाब सिंह
जिले में प्रसिद्ध पांडव कालीन भयहरण नाथ धाम में 25 वा महाकाल महोत्सव का होगा चार द्विवसीय भव्य आयोजन 24 फरवरी को किया गया है,
भयहरण नाथ धाम क्षेत्रीय विकास संस्थान के महासचिव समाज शेखर ने बताया कि महाकाल महोत्सव को लेकर मंदिर परिसर में लगभग लगभग तैयारियां पूरी कर ली गई है जिसमें साफ, सफाई , लाइट सहित वाहनों की पार्किंग को लेकर व्यवस्था की गई है, श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े इसको लेकर भय हरणनाथ धाम क्षेत्रीय विकास संस्थान द्वारा पुख्ता इंतजार किया गया है।
महाकाल महोत्सव के शुभारंभ के साथ 24 फरवरी को सनातन संत सम्मेलन, 25 को पंचायत व विकास सम्मेलन तथा 27 फरवरी को होगा पत्रकार सम्मेलन का आयोजन/
25 फरवरी की रात में विराट कवि सम्मेलन का होगा आयोजन किंतु 26 फरवरी महाशिवरात्रि को भीड़ को देखते हुए नहीं किए जाएंगे मंचीय आयोजन/

महाशिवरात्रि पर भयहरणनाथ धाम मंदिर परिसर में पुलिस महकमा भी रहेगा अलर्ट, अराजकता फैलाने वालों पर जेठवारा एसओ धर्मेंद्र सिंह की टीम पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है/
कटरा गुलाब सिंह नगर पंचायत में स्थित भयहरण नाथ धाम में आयोजित भव्य महाकाल महोत्सव व सम्मेलन की जानकारी समाजसेवी, भयहरण नाथ धाम क्षेत्रीय विकास संस्थान के महासचिव समाज शेखर ने दी है/